यूपी

मायावती के पहुंचने से पहली भड़की हिंसा

maya मायावती के पहुंचने से पहली भड़की हिंसा

सहारनपुर। शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के बीस दिन बाद बसपा सुप्रीमों मायावती सहारनपुर दौरे पर आ रही है। मायावती के दौरे पर आने से पहले इसके सियासी मायने निकाले जा रहे है। जानकारी के अनुसार मायावती का यह दौरा कई मायनों तक बसपा के लिए अहम हो सकता है। क्योकिं सहारनपुर बसपा का गढ है। वही मायावती के आने से पहले ही शब्बीरपुर में फिर से जातीय हिंसा शुरू हो गई और दलित और ठाकुरों में यहां जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर पथराव किया।

maya मायावती के पहुंचने से पहली भड़की हिंसा

 

हंगामें के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आपको बता दें कि 5 मई को गांव शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को इस गांव में आना था, बताया जाता है कि मायावती जनपद की सीमा में प्रवेश कर गई थी। लेकिन मायावती गांव शब्बीरपुर में नहीं पहुंच पाई।

Related posts

कानपुर में अनोखी शादीः थाने में सजा मंडप, बराती बने पुलिसकर्मी

Shailendra Singh

लूटपाट और फायरिंग के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार

Pradeep sharma

गोरखपुर: बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, अधिकारियों को चेताया

Shailendra Singh