featured यूपी

भाजपा और सपा पर माया का हमला जारी

Mayawati blaims UP govt for death in Rally stampede भाजपा और सपा पर माया का हमला जारी

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार चुनावी दंगल में आरोपों के तीर केन्द्र की भाजपा और प्रदेश की सपा सरकार पर छोड़ने से बाज नहीं आ रही हैं। एक फिर उन्होंने ने प्रदेश में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं के शिलान्यासों पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। मायावती लगातार पहले केन्द्र सरकार की नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा काटे हुए थीं। फिर लगातार सरकार की योजनाओं और परियोजना को लेकर सरकार का चुनावी ड्रामा बताती रही हैं।

अब माया ने अपने जुनाब की तोप का मुंह सीएम अखिलेश और अपनी चिर प्रतिद्वंदी पार्टी समाजवादी पार्टी की ओर भी कर दिया है। माया ने कहा सपा को चुनावी जंग में जनता के सामने बेहतर समाबित करने के लिए सीएम अखिलेश लगातार शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। जबकि सरकार के पास योजनाओं के मद में बजट ही नहीं है। इलाहाबाद में सेतु का शिलान्यास माया की नजर में सपा का चुनावी हथकंडा है।

इस पर माया ने जोरदार ठंग से प्रंहार करते हुए कहा कि जनता को भाजपा और सपा से सावधान रहने की जरुरत है। ये दोनों पार्टियां अनकों कार्यों का शिलान्यास कर लोगों को गुमराह कर रही हैं। ये सब करना केवल इनका चुनावी हथकंडा ही है।

Related posts

एक राष्ट्र, एक चुनाव का पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया समर्थन

bharatkhabar

जेटली मानहानि केस : सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की खारिज

shipra saxena

किसान आंदोलन का 18वां दिन, आज दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बंद, कल होगा अनशन!

Shagun Kochhar