featured यूपी राज्य

माया ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा पर बोला हमला

maya माया ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा पर बोला हमला

सीतापुर। बसपा सुप्रीमो मायावती भीड़ का रूझान देख गदगद हुई । मायानती ने कहा आपका मनोबल देख ये विश्वास हो गया है कि बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि जनता इस बार बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में आकर खड़ी हो गई है।

maya माया ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा पर बोला हमला

सपा और बीजेपी के बारे में जनता को मालूम है कि 5 बर्ष में सपा के कार्यकाल और ढाई साल के केन्द्र सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की जनता की उपेक्षा की गई है। ये दोनों सरकारें जान गई है। भाजपा इसीलिए किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दे पाई है। सपा सरकार के कथित मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का चेहरा 5 साल तक प्रदेश को अराजकता का मौहाल दे सका है। इसीलिए सपा सरकार ने कांग्रेस का दामन थामा है। कांग्रेस की सरकार ने 37 वर्ष तक उत्तर प्रदेश पर शासन किया और 54 सालों तक केन्द्र की सत्ता में काबिज रही लेकिन प्रदेश के विकास के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया।

सपा सरकार ने अल्पसंख्यक समाज की हितैषी बनी सपा और कांग्रेस ने इस समाज को हमेशा ठगा है। इस बार यह समाज बसपा के साथ आकर खड़ा हो रहा है। क्योंकि इस समाज के लिए भाजपा सरकार ने तो कभी कुछ नहीं किया और सपा कांग्रेस ने वोट तो लिए लेकिन कभी इनके विकास के बारे में नहीं देखा।

भाजपा सरकार ने अपने लोकसभा चुनावी अभियान में जो भी वादे किए थे आज तक पूरे नहीं किए हैं। जनता का ध्यान बांटने के लिए कई योजनाओं का केवल नाटक ही किया है। कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा सरकार ने 3 माह पहले नोटबंदी का जो निर्य़ण लिया उससे जनता को जो परेशानी हुई है। कालेधन के नाम पर केवल मोदी जी ने अपने खास लोगों और भाजपा वालों का पैसा पहले ही सफेद का दिया था । फिर नोटबंदी कर देश की जनता को गुमराह किया है। साथ ही जनता को परेशानी में डाल दिया है।

Related posts

सीएम योगी को बढ़ी राहत, हाईकोर्ट ने केस चलाने की याचिका को किया खारिज

Vijay Shrer

शाह का सिद्धारमैया पर तंज, बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से हैं परेशान

lucknow bureua

गंगा नदी पर 4 लेन के सेतु पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी

bharatkhabar