featured यूपी

लखनऊः मुहर्रम के जुलूस पर लगी रोक, भड़के मौलाना ने बताया बगदादी फरमान

लखनऊः मुहर्रम के जुलूस पर लगी रोक, भड़के मौलाना ने बताया बगदादी फरमान

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के चलते यूपी पुलिस ने रविवार को गाइडलाइन जारी करते हुए ताजिया जुलूस पर रोक लगा दी है। बता दें कि इसी महीने की 19 तारीख को मुहर्रम का जुलूस निकलना था, लेकिन पुलिस ने गाइडलाइन जारी कर इस पर रोक लगा दी है।

पुलिस द्वारा लगाई गई इस रोक पर शिया समुदाय काफी विरोध कर रहा है। इस सर्कुलर के हिस्से की भाषा को लेकर शिया समुदाय में काफी नाराजगी है।

पुलिस प्रशासन के अभद्र भाषा वाले मुहर्रम सर्कुलर के विरोध में वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पूरे प्रदेश की मुहर्रम कमेटियों को पुलिस की किसी भी मीटिंग में शामिल ना होने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले बयान डीजीपी वापस लें तभी कोई बात संभव है। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि ये बयान डीजीपी का नहीं बल्कि अबु बक्र बगदादी का प्रतीत हो रहा है। शिया उलेमाओं ने डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी इस पत्र को वापस लेकर ड्राफ्ट तैयार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Related posts

योगगुरु ने योगी से लगाई मदद की गुहार, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने बीते दो दिनों में 37 नक्सलियों को मार गिराया

Rani Naqvi

Satyendra Jain Viral Video: तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, मालिश कराते आ रहे हैं नजर

Rahul