featured बिहार

छात्रों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, जानिए किस दिन आयेगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट..

bihar 2 छात्रों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, जानिए किस दिन आयेगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट..

मार्च से पूरे देशभर में कोरोना चलते बहुत सारी चीजे रूकी हुई है। इसी तरह कई राज्यों में हुई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी है। जिसका इंतजार छात्रों के साथ उनके परिवार वाले भी बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।

बिहार
बिहार

इस बीच बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। बिहार की राजधानी पटना जिले में एक केंद्र पर बची हुई उत्तरपुस्तिकाओं की जांच गुरुवार को पूरी कर ली गई है।

इसके साथ ही सभी अंकों की एंट्री भी देर शाम तक कर बोर्ड को भेज दी गयी है। पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी लगभग मूल्यांकन समाप्त हो गया। सभी जिलों से अंक भी बोर्ड को भेज दिये गए हैं। साथ ही बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुट गया।

अंकों के कंप्यूटर पर कंपाइलेशन का काम काफी हद तक पूरा कर चुका है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है और उन्हें जल्द ही फोन किया जाएगा।

फोन पर एक उचित समय देकर विषय विशेषज्ञों द्वारा उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू की ये प्रक्रिया आने वाले दो-तीन दिन में हो सकती है।

टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन संपन्न होने के बाद रिजल्ट को फाइनल टच दे दिया जाएगा और रिजल्ट की डेट घोषित कर दी जाएगी। इस हिसाब से देखा जाएगा तो 20 मई से पहले या उसके आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-crosses-1000-mark-in-bihar-6-new-patients-found-today/
इसलिए आपको ज्यादा घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मई के लास्ट तक बिहार 10 वीं के बोर्ड परिणाम आ जाएंगे।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर घोषित कर दिए जाएंगे।

Related posts

साहब का भगवा प्रेम ,ऑफिस संग वाशरूम भी भगवा

Rani Naqvi

जन्मदिन पर बोले चिदम्बरम, गंभीर आर्थिक संकट के दौर में ईश्वर देश की सुरक्षा करे

Trinath Mishra

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार : नीरज चोपड़ा सहित 11 को मिला खेल रतन, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए 39 खिलाड़ी

Neetu Rajbhar