featured यूपी

यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा, काम जानकर आप भी करेंगे तारीफ  

यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा, काम जानकर आप भी करेंगे तारीफ  

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना संकट के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। पुलिसकर्मियों ने एक शख्स का अंतिम संस्‍कार कराया।

दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक व्‍यापारी की तेज बुखार से मौत हो गई। इसके बाद उनके पड़ोसी इस बात के डर से अर्थी को कंधा देने नहीं पहुंचे कि कहीं उसकी मौत कोरोना से तो नहीं हुई।

विधि-विधान से कराया अंतिम संस्‍कार

ऐसे में मृतक की बेटी ने थाने पहुंचकर रोते हुए गुहार लगाई। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसके घर पहुंचकर व्‍यापारी के शव को श्मशान घाट तक पहुंचाया। वहां विधि-विधान पूर्वक अंतिम संस्कार कराने तक उन्‍होंने परिजनों का पूरा साथ दिया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र का है, जहां व्यापारी शंकर लाल गर्ग की सामान्य बुखार आने से मौत हो गई। गर्ग के परिवार में उनके अलावा कोई अन्य पुरुष नहीं था, इसलिए उनकी बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार के लिए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई।

रोते-रोते थाने पहुंची बेटी

हालांकि, व्‍यापारी के अंतिम संस्‍कार के लिए कोई इस डर से आगे नहीं आया कि कहीं उनकी मौत कोविड संक्रमण से न हुई हो। इसके बाद शंकर लाल गर्ग की बेटी पुलिस से मदद मांगने रोते-रोते थाने पहुंची। उसकी समस्‍या जानने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अपने साथ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी ने मिलकर व्‍यापारी का अंतिम संस्कार करवाया।

एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित

वहीं, पुलिसकर्मियों के इस अच्छे काम की जानकारी होने पर एसएसपी ने सभी की हौसला अफजाई की। साथ ही गोवर्धन थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित पूरी टीम को प्रशस्ति देकर सम्मानित भी किया।

 

Related posts

कल है चेयरमैन पद के नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, अब तक भरे कुल 173 नामांकन

Trinath Mishra

ब्रज होली महोत्सव: रंगों और रंग बिरंगे फूलों से सजी ठाकुर जी झांकियों का कार्यक्रम आयोजित

Rani Naqvi

संजय निषाद को मिला सीएम बनने का आफर, BJP में खलबली!

sushil kumar