यूपी

Mathura: करंट लगने से हुई राज मिस्त्री की मौत, पत्नी ने शक जाहिर करते की जांच की मांग

woman died Mathura: करंट लगने से हुई राज मिस्त्री की मौत, पत्नी ने शक जाहिर करते की जांच की मांग

 

 

Mathura: जिले के तहसील गोवर्धन अंतर्गत अहमल पट्टी में राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीते दिन मान सिंह नामक (44) राजमिस्त्री काम करने के लिए नगला शीशराम उदय सिंह के घर आया था। जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-

उधम सिंह नगर: होली के त्यौहार पर बाजार हुए गुलजार, अबीर गुलाल और पिचकारियों की बढ़ी मांग

वहीं, उदय सिंह और उसके परिवार के अनुसार बताया गया कि लगभग 3 बजे मानसिंह को करंट लग गया था, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मान सिंह की मृत्यु हो गई है।

WhatsApp Image 2022 03 17 at 12.19.09 PM 1 Mathura: करंट लगने से हुई राज मिस्त्री की मौत, पत्नी ने शक जाहिर करते की जांच की मांग

मान सिंह का मौत से घर में फैला मातम
जब इसकी सूचना मृतक मान सिंह के परिवार को लगी तो घर में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पत्नी ने शक जाहिर करते हुए मगोर्रा थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम द्वारा मानसिंह की मौत के असली कारण का खुलासा करने के लिए गुहार लगाई है।

Screenshot 2022 03 17 12.48.38 PM Mathura: करंट लगने से हुई राज मिस्त्री की मौत, पत्नी ने शक जाहिर करते की जांच की मांग

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता
नैनू पट्टी के वर्तमान प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ को भी सूचना दे दी गई है और पुलिस थाना मगोर्रा में भी तहरीर दी गई है। मृत्यु के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा।

Related posts

आम चुनाव से पहले मायावती को झटका, चीनी मिल मामले में सीबीआई जांच

lucknow bureua

बाराबंकी में क्रूरता की सारी हदे पार, मासूम से रेप के बाद हत्या

Shailendra Singh

सांसद रवि किशन की सीएम योगी से शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh