featured यूपी

मथुरा: हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत

मथुरा: हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत

मथुरा: उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार को यहां हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी एक बस में करंट उतर आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई।

जिले के थाना मांट क्षेत्र में आज डांगौली तिराहे पर खड़ी एक बस में हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांट में भर्ती कराया, जहां से उन्‍हें जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से तीन की झुलसे लोगों की हालत गंभीर बनी है।

करंट की चपेट में आया बस की छत पर बैठा युवक

जानकारी के मुताबिक, डांगौली तिराहे पर खड़ी श्रद्धालुओं की जिस बस के साथ ये हादसा हुआ वह रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन से परिक्रमा कर लौटी थी। तिराहे पर जिस जगह बस खड़ी थी, उसके ऊपर हाईटेंशन लाइन है। इस दौरान बस की छत पर बैठा 25 वर्षीय गोल्डी पुत्र हरिओम निवासी महगौरा थाना पिसावा (अलीगढ़) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस हादसे में हाईटेंशन लाइन से करंट बस में आ गया, जिससे बस में बैठे छह अन्‍य श्रद्धालु भी झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईटेंशन लाइन के करंट से बस से चिंगारी निकलती दिखाई दी, जबकि करंट आने से बस में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि वक्‍त रहते बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

एसडीएम ने बताया- अलीगढ़ से आई थी बस    

इस हादसे की जानकारी होने पर सीएचसी मांट पहुंचे एसडीएम श्याम अवध चौहान ने बताया कि, बस को पार्किंग की बजाय सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। इसके बाद यह हादसा हुआ है। बस अलीगढ़ से आई थी, जिसमें करीब 20 श्रद्धालु सवार थे।

Related posts

भाजपा नेता ने खून से खत लिखकर जाहिर की नाराजगी

kumari ashu

IBPS PO Prelims Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rahul

लैनसेट पत्रिका का कहना कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं !

Rahul