Breaking News featured धर्म

अविवाहितों और प्रेमियों के लिए माता चन्द्रघण्टा की उपासना है महत्वपूर्ण

chandraghanta अविवाहितों और प्रेमियों के लिए माता चन्द्रघण्टा की उपासना है महत्वपूर्ण

नई दिल्ली। माता के नवरात्रे चल रहे हैं, भक्तों की आमद से मंदिर और माता के दरबार भरे पड़े हैं नौ दिनों तक माता के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। तीसरे दिन माता के दिव्य स्वरूप जिनको चंद्रघण्टा के नाम से जाना जाता है। इनकी आराधना की जाती है। माना जाता है कि ये देवी शुक्र ग्रह पर अपना आधिपत्य रखती हैं। इसलिए सुख वैभव और ऐश्वर्य के लिए इनकी आराधना की जाती है।

chandraghanta अविवाहितों और प्रेमियों के लिए माता चन्द्रघण्टा की उपासना है महत्वपूर्ण

इसके साथ ही माता के इस स्वरूप की आराधना प्रेम के लिए भी की जाती है। वैसे तो मां का हर स्वरूप शक्तिशाली और वैभवशाली बनाने के लिए पूजा जाता है। लेकिन माता के इस स्वरूप का पूजन इन चीजों में विशेष सफलता के लिए किया जाता है।

माता अपने तृतीय चंद्रघण्टा स्वरूप में अनेक रत्नों से सुशोभित सिंह के पर सवार अपने दस भुजाओं में खड्ग, अक्षमाला, धनुष-बाण, कमल, त्रिशूल, तलवार, कमण्डल, गदा, शंख, आदि लिए हुए हैं। साधना की दृष्टि से माता चंद्रघण्टा का संबंध अग्नि तत्व से जुड़ा हुआ है। इनकी वास्तुदिशा दक्षिण-पूर्व की है। माता की पूजा के लिए श्रेष्ठ समय सूर्यअस्त की बेला जिसको गौधूलि बेला कहते हैं। माता के पूजन में गुलाबी रंग के फूलों के साथ भोग के लिए दूध और चावल की बनी खीर के साथ इनको श्रृंगार के सामानों अलावा सुगंधित द्रव्य और इत्र लगाया जाता है।

साधकों की मानो तो इनकी उपासना सुख-संपदा के साथ सुखी ग्रहस्थ जीवन और अविवाहितों के लिए शीघ्र विवाह हेतु की जाती है। माता की उपासना प्रेम प्रसंग में पड़े प्रेमी और प्रेमिकाओं द्वारा अपने प्रेम में सफलता के लिए भी की जाती है। चूंकि देवी चंद्रघण्टा शुक्र ग्रह पर अधिकार रखती हैं। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए भी माता की उपासना की जाती है। इसके उपासना और पूजन के बाद साधक को इस मंत्र… पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुत…का जाप करना चाहिए।

Related posts

मंत्री गायत्री प्रजापति से अखिलेश ने किया मिलने से इनकार

piyush shukla

लद्दाख में मौजूद सोने की खान पर चीन की नजर, भारतीय सेना को डराने के लिए चीन कर रहा ये घटिया काम..

Mamta Gautam

यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

Rahul