featured दुनिया

मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान से चुनाव लड़ने का किया एलान

hafiz saeed

इस्लामाबाद। 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सीद ने नजरबंदी से रिहा होकर एक एलान किया है कि वो पाकिस्तान से चुनाव में हिस्सी लेगा। हाफिज सईद बकौल मिल्ली मुस्लिम लीग यानी एमएमएल पार्टी से चुनाव लड़ेगा। उसने अगस्त में इस पार्टी का गठन किया था। सईद ने अपने आतंकी संगठन के पुराने सदस्य सैफुल्ला खालिद को पार्टी प्रमुख बनाया है।

hafiz saeed
hafiz saeed

बता दें कि इस पार्टी को मान्यता देने के लिए पिछले दिनों पाकिस्तान चुनाव आयोग के सामने प्रस्ताव भेजा गया था। हाफिज का साफ कहना है कि वह कश्मीर मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगा। हाफिज सईद बीती 24 नवंबर को ही रिहा हुआ है। इससे पहले 31 जनवरी 2017 को उसे नजरबंद किया गया था। रिहा होने के तुरंत बाद उसने कश्मीर को आजाद कराने की बात कही थी। साथ ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से में याचिका दायर कर कहा है कि आतंकियों की लिस्ट से उसका नाम हटा दिया जाए।

वहीं जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008 में हुए मुबंई हमलों के बाद यूएनएससीटी 1267 (यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008 में आतंकी घोषित किया था। लश्कर सरगना हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर (64.50 करोड़ रुपया) का इनाम घोषित कर रखा है।

Related posts

IND vs ENG 1st Test Day-5: बारिश की भेट चढ़ा पहला सेशन, जाने मैच का पूरा हाल

Shailendra Singh

जयललिता के उत्तराधिकारी बनेंगे पन्नीरसेल्वम, विधायकों की बैठक

Rahul srivastava

दूसरे दलों के अच्छे नेताओं को आप में शामिल होना चाहिए : सिसोदिया

bharatkhabar