featured यूपी

यूपी में सोमवार से वृहद टीकाकरण अभियान, रिक्‍शा चालकों सहित इन्‍हें लगेगी वैक्‍सीन    

यूपी में सोमवार से वृहद टीकाकरण अभियान, रिक्‍शा चालकों सहित इन्‍हें लगेगी वैक्‍सीन    

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्‍शन मोड में हैं। इसी कारण से प्रदेश में संक्रमण का प्रसार काफी नियंत्रण में है। इसी क्रम में सोमवार (15 जून) से प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, बीते 24 घंटों में 2,89,943 सैंपल जांचे गए, जिसमें सवा लाख सैंपल आरटी-पीसीआर माध्यम से टेस्ट किए गए। इसी अवधि में संक्रमण के 468 नए केस सामने आए हैं और 1,221 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

प्रदेश में रिकवरी दर 98.2 फीसदी

उन्‍होंने बताया कि, वर्तमान में 8,986 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 98.2 फीसदी हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 71 हजार 852 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

सोमवार से वृहद टीकाकरण

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि, 15 जून (सोमवार) से प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसका लाभ गरीब वर्ग को मिलेगा। कल से सब्जी और फल का ठेला लगाने वालों, साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो चालकों के साथ प्राइवेट बस के चालक व कंडक्टर को कोरोना टीका की डोज देने में प्राथमिकता मिलेगी। इसके साथ ही खोमचे व ठेले वालों और छोटे दुकानदारों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

एसीएस स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। पिछले 12 दिनों में करीब 46 लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। बीते 24 घंटों में 18 से 44 आयु वर्ग के 2,35,683 लोगों सहित चार लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन कवर लिया है।

जुलाई से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्‍सीन डोज लगाने की तैयारी

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, अब तक प्रदेश में दो करोड़ 29 लाख 35 हजार 815 डोज लगाई जा चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि, हमें अगले माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी करनी होगी। कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस संबंध में सभी जरूरी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।

Related posts

अखिलेश पूरा करें जनता से किया गया वादाः शिवपाल यादव

kumari ashu

राजनीतिक दलों को चंदे में मिली राशि की अब नहीं होगी कोई जांच, बिना चर्चा के सदन में विधेयक पारित

rituraj

इस शहर में 20 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी, 60 दिन में शुरू होगा उत्पादन

Aditya Mishra