featured देश

माता रानी के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज से पहला नवरात्रि शुरू

phpThumb generated thumbnail माता रानी के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज से पहला नवरात्रि शुरू

नई दिल्ली। रविवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। माता रानी के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को लोग दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। तमाम लोगों ने तो शनिवार शाम से ही कलश की स्थापना की गई। अकबरपुर गायत्री मंदिर में भी कलश स्थापना हुई। हालांकि, ज्यादातर जगहों पर रविवार सुबह कलश स्थापित होगा। वहीं, शनिवार को दिनभर बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। लोगों ने पूजा सामग्री की खरीददारी की। उधर, पर्व को देखते हुए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में साफ-सफाई होती रही। रविवार को मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना होगी।

बता दें कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के विशेष पूजन-अर्चन के रूप में मनाए जाने वाले पवित्र पर्व नवरात्र को लेकर शनिवार को जिले में तैयारियां होती रहीं। कुछ स्थानों पर जहां शनिवार शाम ही कलश की स्थापना कर दी गई तो ज्यादातर मंदिरों में रविवार सुबह कलश की स्थापना होगी। अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा के निकट स्थित गायत्री मंदिर के पुजारी विद्यासागर पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार शाम कलश की स्थापना कर पूजन अर्चन का दौर शुरू कर दिया गया। प्रतिदिन सुबह शाम आरती होगी।

Chaitra Navratri 2019 Songs माता रानी के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज से पहला नवरात्रि शुरू

वहीं अंतिम दिन हवन पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा। नई सड़क स्थित काली मंदिर के पुजारी अवधेश दास ने बताया कि शनिवार भोर में कलश की स्थापना के साथ ही विशेष पूजन अर्चन का दौर शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कार्यालय के बगल स्थित दुर्गा मंदिर, रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित दुर्गा मंदिर, बस स्टेशन के निकट स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य स्थानों पर स्थित मंदिरों में रविवार सुबह कलश की स्थापना की जाएगी। पूजन अर्चन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए विशेष साफ सफाई व रंगरोगन का दौर लगभग पूर्ण हो चुका है।

खराब मौसम के बावजूद पूजा संबंधित सामग्रियों की खरीददारी के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने संबंधित बाजारों में पहुंचकर खरीददारी की। बड़ी संख्या में खरीददारों के पहुंचने से जिला मुख्यालय समेत अन्य बाजारों में दिनभर रौनक रही। शहजादपुर के दुकानदार राजेश तिवारी ने कहा कि पूजा संबंधित सामग्रियों का एक पैकेट तैयार किया गया, जो 450 रुपये से लेकर 750 रुपये तक में बिक्री किया जा रहा है। इसकी मांग लोगों में अधिक है। इसके अलावा चुनरी 5 रुपये से 55 रुपये, कलश मिट्टी का 30 रुपये से 65 रुपये, नारियल 20 रुपये 35 रुपये में बिक्री किया जा रहा है।

किराना व्यवसाई दीपकुमार ने कहा कि सिघाड़े का आटा 75 रुपये प्रति किग्रा, देसी घी 500 प्रति किग्रा बिक रहा है। शहजादपुर में पूजा सामग्रियों की खरीददारी करने पहुंची रिचा द्विवेदी व गौरी ने कहा कि वे नौ दिन का व्रत रखती हैं। रविवार सुबह घर में ही कलश की स्थापना करेंगी। इसके लिए शनिवार को ही पूजा संबंधित सामग्रियों की उन्होंने खरीददारी पूरी कर ली। सरोज व मीरा ने कहा कि पर्व को लेकर जरूरी सामानों की कुछ खरीददारी शनिवार को किया है, तो कुछ की रविवार को करेंगे।

Related posts

दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने कुमारस्वामी

mohini kushwaha

18 अप्रैल 2022 का राशिफल: किस्मत के कनेक्शन से बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशियों का हाल

Rahul

LIVE उपचुनाव: पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

rituraj