Breaking News यूपी

लखनऊ में आज होगा वृहद टीकाकरण, अंतिम डोज तक लगेगी वैक्सीन

लखनऊ: अब आसानी से लगेगी कोरोना की दूसरी वैक्सीन, सरकार ने बनाया यह प्लान...

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में 6 सितंबर सोमवार को वृहद टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों का टीकाकरण होगा।

इस टीकाकरण के बारे में जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को लखनऊ में एक बड़ा टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान वैकेसीनेशन का संचालन सुबह 9:00 बजे से ही शुरू कर दिया जाएगा। लोग अलग-अलग सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण करवा सकेंगे। लाभार्थियों के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित किया जाएगा। इतना ही नहीं, टीकाकरण दिवस के दिन वैक्सीन की अंतिम डोज तक सभी का टीकाकरण किया जाएगा।

नए संकरित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है, लेकिन अभी भी आने वाले खतरे की गंभीरता को देखते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था बरतने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार और डेंगू का कहर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में साफ सफाई के साथ-साथ मास्क और उचित दूरी यहां भी आवश्यक होगी। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती भी हो गई है, जिनकी जिम्मेदारी होगी कि वह बढ़ते खतरे पर लगाम लगाने के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सके, इस बात का ध्यान रखा जाए।

Related posts

किसान, कर्ज, आंदोलन फिर सियासत, जाने किसान आंदोलन की इनसाइड स्टोरी

piyush shukla

फ्रंटलाइन वर्कर न घोषित किए जाने पर बिजली कर्मचारियों में आक्रोश, योगी सरकार को चेताया

sushil kumar

दो व्यापारियों का हत्यारोपी मुंशाद मैनपुरी जेल से फरार

Rahul srivastava