देश Breaking News featured जम्मू - कश्मीर राज्य

पुलवामा हमले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

पुलवामा हमले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

जम्मू कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए‘ ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती हमले की जम्मू की एनआईए कोर्ट मेें पुलवामा हमले मेें जैश ए मोहम्मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर, उसका भाई अब्दुल राउफ असगर और नौ अन्य आतंकियों के खिलाफ आज चार्जशीट पेश की। 14 फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के मामले की एनआईए जांच कर रही थी। सीआरपीएफ के जवान 78 गाड़ियों में सवार होकर दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब जम्मू श्रीनगर हाईवे पर लठपोरा के नजदीक पहुंचे और एक अज्ञात वाहन 350 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ कानवाई में घुस गया और एक ट्रक को ट्रक मार दी। विस्फोट हुआ और जवान शहीद हो गए। इसके बाद पूरे क्षे़त्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया।

पांच हजार पन्नों की है चार्जशीट

पांच हजार पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान में मौजूद मौलाना मजहूर अजहर को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान और कश्मीर से पकड़े गए एक महिला सहित नौ लोगों शकीर बशीर मागरे, मोहम्मद अब्बास राथर, मोहम्मद इकबाल राथर, वैज उल इस्लाम, इंशा जान, तारिक अहमद शाह, बिलाल अहमद कुच्चे को हमले के लिए सहयोग करने का आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में बताया गया है कि जैश ए मोहम्मद एरिया कमांडर मुद्दसर खान और आदिल अहमद को मौलाना मसूद अजहर से पाकिस्तान से भेजे गए आतंकी मोहम्मद उमर फारूक को कश्मीर में भेजा और सीआरपीएफ पर हमले की साजिश रची गई। सभी हमले के दौरान मुठभेड़ में मारे गए और इन तीनों का नाम चार्जशीट में नहीं दर्ज किया गया है।

आत्मघाती हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रायोजित इस हमले में सीआरपीएफ कंे 40 जवानों की मौत हो गई थी।
सीआरपीएफ की कानवाई पर लठपोरा पुलवामा कश्मीर में हमला हुआ। विस्फोटक सामग्री से लदी एक गाड़ी सीआरपीएफ की कानवाई में घूस गई और विस्फोट से जवान शहीद हो गए। पुलवामा के स्थानीय आतंकी आदिल मोहम्मद डार भी इस विस्फोट में मारा गया। आदिल को घरवालों ने मार्च 2018 में अंतिम बार देखा था जब वह एक साइकिल लेकर घर से बाहर निकला था। उसके बाद विस्फोट मंे ही मरने की सूचना मिली। आदिल को सुरक्षा बलों ने 2016 से 2018 तक कई बार पकड़ा और बिना किसी आरोपों के छोड़ दिया गया।

सुरक्षा बलों ने ढे़र किए दो आतंकी

सेना की 26 आरआर ने पुख्ता सूचना के आधार पर पुलवामा में एक घर को घेरा और जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी अब्दुल रशीद गाजी उर्फ कामरान और हिलाल राथर को मार गिराया। कामान पाक नागरिक है और उन्हें समर्थन देने के आरोप में दो लोगों को भी सेना ने हिरासत में लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देने का एलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। एक-एक सैनिक की शहादत का बदला लिया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन का खिताफ वापस ले लिया और पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 फीसदी ड्यूटी बढ़ा दी। कई अंतर राष्ट्रीय वित्त संगठनों ने भी पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया। कूटनीति तरीके से पाक दुनिया से अलग थलग पड़ गया।

इमरान खान ने हमले की साजिश से इंकार किया

जम्मू से श्रीनगर जा रहे करीब 78 गाड़ियों में 25 सौ सीआरपीएफ के जवानों की कानवाई पर हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी। जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन सीमा पार पाकिस्तान से आपरेट करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार किया था और भारत से सबूत पेश करने के लिए कहा था। पुख्ता सबूतों के बाद भी पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक से लिया शहीदों का बदला

भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग कैंपों 12 मिराज 2000 से बालाकोट पर हमला किया और करीब 300-350 आतंकी मार गिराए। ट्रेनिंग कैंपों का भी काफी नुकसान हुआ। हालांकि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक और नुकसान का शुरू में इंकार किया। इस हमले को लेकर देश में राजनीति भी काफी गरमा गई थी। भारतीय सेना के कुछ जवानोंने भी जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

पायलट अभिनंदन को पाक में पकड़ा, रिहा

एयरफोर्स द्वारा बालाकोट हमले में मिग 19 के एक पायलट अभिनंदन वर्धमन को पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पकड़ा और उसे पाक सेना के हवाले कर दिया। पाकिस्तान ने एक मार्च को इस पायलट को बाघा बार्डर से भारतीय सेना को सौंप दिया। अभिनंदन को पाक सेना ने काफी यातनाएं दी थी।

Related posts

IND vs BAN का 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

Rahul

अल्मोड़ा: 14 विधानसभाओं के कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ बैठक, बनाई रणनीति

Rahul

आजकल महिलाओं में बढ़ता जा रहा सिंगल रहने का ट्रेंड, जानिए क्या है वजह

Rahul