Breaking News featured दुनिया

तो क्या वाकई मर गया मसूद अजहर, जानें आखिर क्यों मचा है शोर?

masoo तो क्या वाकई मर गया मसूद अजहर, जानें आखिर क्यों मचा है शोर?

नई दिल्ली । आतंकी मसूद अजहर की मौत की खबरें आ रहीं है, बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आतंकवादी मसूद अजहर कहां है और किस हाल में है, संबंध में रविवार को अटकलें तब और तेज हो गईं, जब एक वायरल रिपोर्ट में कहा गया कि मसूद भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी शिविर पर हमले में मारा गया है। हालांकि किसी आधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हमले में उसे हुए नुकसान के सबूत दिखाने के बढ़ते दवाब के बीच भारत संदेह करने वालों को चुप कराने के लिए कुछ दिनों में सबूत पेश करने पर विचार कर रहा है।

वायुसेना ने घोषित किया है कि हवाई हमले से हुए नुकसानों का खुलासा करने का फैसला सरकार को लेना है, हालांकि रडार तस्वीरों में प्राप्त तस्वीरें वहां मौजूद इमारतों का नुकसान दिखाने के लिए पर्याप्त हैं। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में कोई विश्वसनीय पुष्टि नहीं हुई है, और पाकिस्तानी प्रशासन अभी भी मना कर रहा है, लेकिन शनिवार को मसूद अजहर के भाई मौलाना अम्मार का एक वीडियो आया है जिसमें उसे यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि बालाकोट शिविर पर हमला हुआ है।

Related posts

पीटकर की गई हत्या की घटनाओं पर मेरा खून खौलने लगता है: प्रियंका गांधी

Srishti vishwakarma

पहली बार साथ नजर आए रील और रीयल लाइफ संजय दत्त, फैंस के लिए आया नया गाना

mohini kushwaha

साउथ दिल्ली के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को लेकर म्युनिसीपल कमीशनर को की शिकायत

rituraj