Breaking News featured बिहार राज्य

नक्सलियों का कहर, 8 मजदूरों को अगवा कर सात वाहनों को किया आग के हवाले

नक्सलियों का कहर, 8 मजदूरों को अगवा कर सात वाहनों को किया आग के हवाले

बिहार के मुंगेर जिले में नक्सलियों ने 8 लोगों को अगवा कर लिया है। हवेली खड़गपुर झील में आरके कंस्ट्रक्सन द्वारा 87 करोड़ के गाद, मिट्टी सफाई का प्रोजेक्ट चल रहा है। आरके कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट परिसर में बुधवार रात हथियारों से लैस नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने सिंधुवारिणी के पास लेवी वसूली को लेकर हिंसक रुख अपनाते हुए आठ मजदूरों को बंधक बना लिया, और सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने कुछ घंटों मे चार मजदूरों को छोड़ तो रिहा कर दिया लेकिन चार मजदूर अभी भी नक्सलियों की गिरफ्त में हैं।

 

नक्सलियों का कहर, 8 मजदूरों को अगवा कर सात वाहनों को किया आग के हवाले

 

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने चार पोकलेन, दो हाईवा, एक बाईक को आग के हवाले कर दिया है। मजदूर गिरीडीह निवासी लालू प्रसाद और अनिल ने इस घटना के बारे में बताया कि रात साढ़े 10 बजे हम खाना खा रहे थे, तब साइट में कोई नहीं था। अचानक हमारे लोगों ने देखा कि पोकलेन में आग लगी है। जैसे ही हम आग बुझाने के लिए भागे तो वहां खड़े नक्सलियों फायरिंग करते हुए आवाज दी कहा कि वहीं पर रुक जाओ, जिससे हमने आगे जाने कि हिम्मत नहीं की लेकिन नक्सलियों ने पास में आकर मार पीट की और 8 साथियों को अगवा कर ले गए।

 

बिहार में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 19 की मौत, CM ने जताया दुख

 

अगवा किए गए मजदूर

अगवा मजदूरों में गिरीडीह निवासी उज्जवल कुमार, सहदेव मंडल, संजीव पांडे, चतरा निवासी दीपक कुमार, पिंटू अंसारी, गया निवासी मु.मकसुद, मु.हमीद, मु.समीम सामिल हैं। लगभाग चार घंटे बाद मु.शमीम, सहदेव मंडल, पिंटू अंसारी और संजीव पांडे को नक्सलियों ने छोड़ दिया।

 

नक्सली घटना की सूचना पाते ही चार मजदूरों को नक्सलियों से छुड़वाने के लिए काबिंग शुरू कर दी है। जिसकी जिम्मेदारी एसपी गौरव मंगला और स्वयं एएसपी राणा नवीन सिंह, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस फोर्स के साथ काबिंग आपरेशन की कमान संभाल रहे हैं।

 

 

बता दें कि बुधवार रात को बिहार के हवेली खड़गपुर मे नक्सलियों ने आरके कंस्ट्रक्शन के कई मजदूर को अगवा कर लिया और वाहनों में आग लगा दी कुछ मजदूरों को नक्सलियों ने बाद में मुक्त कर दिया। कुछ मजदूर अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीम काबिंग ऑपरेशन चला रही है, संभावना है। कि जल्द ही मजदूरों को नक्सलियों से मुक्त करा लिया जाएगा।

Related posts

तृणमूल कांग्रेस को फिर लगा झटका, दुर्गा पूजा के बाद पार्टी छोड़ेंगे मुकुल रॉय

Pradeep sharma

आखिर किस बात पर ‘चाइनामैन’ पर गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी? बताने लगे अपना अनुभव

Ankit Tripathi

सऊदी की ईरान को दो टूक, परमाणु हथियार बनाए तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे

lucknow bureua