featured Breaking News देश

मुआवजे के मरहम पर फूट पड़ीं शहीद की मां: पैसा ले लो, मुझे मेरा बेटा लौटा दो

Mukul Mother मुआवजे के मरहम पर फूट पड़ीं शहीद की मां: पैसा ले लो, मुझे मेरा बेटा लौटा दो

नई दिल्ली। मथुरा की हिंसा में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल दि्वेदी की मां ने अखिलेश सरकार की मुआवजे की रकम लौटाने की मांग करते हुए बेटे को देने की मांग की है। बता दें कि अवैध कब्जे हटाने गई पुलिस की टीम पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया था जिसमें एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी, एसएचओ संतोष कुमार भी शहीद हो गये थे। शहीदों के परिजनों को अखिलेश यादव ने 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Mukul Mother

मुकुल दि्वेदी की मां मुआवजे के मरहम पर फूट पड़ीं उन्होंने कहा कि अखिलेश रख लें अपनी 20 लाख रुपए और मेरा बेटा मुझे वापस दे दें। उन्होंने कहा मुझे पैसा नहीं चाहिए सीएम मेरा बेटा लाकर दें।

मुकुल द्विवेदी की मृत्यु के बाद उनकी मां का रो-रो कर हाल बुरा है और वह अपने बेटे को सीएम से वापस मांग रही हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी अखिलेश यादव अवैध कब्जा नहीं हटा पाये लानत हैं उनपर।

Related posts

Hathras Case: PFI के 4 सदस्यों की रिहाई के आदेश, 8 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Shailendra Singh

ज्ञानवापी फैसले से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर से पकड़े गए तीन संदिग्ध, पूछताछ जारी

Rahul

शुरू हुआ सुषमा स्वराज का ढाका दौरा

Rani Naqvi