featured देश

…और जब शहीद के पिता ने अखिलेश के दिमाग को बताया गधे का दिमाग

akhliesh ...और जब शहीद के पिता ने अखिलेश के दिमाग को बताया गधे का दिमाग

नई दिल्ली। गुजरात का कोई सैनिक शहीद क्यों नहीं हुआ ये सवाल पूछकर अखिलेश अब खुद इस बयान में फंसते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक ग्लियारों में तो अखिलेश के बयान की निंदा हो ही रही थी लेकिन अब एक शहीद जवान के पिता ने अखिलेश पर हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई लड़ाई में शहीद हुए लॉयन्सनायक के पि‍ता ने कहा, ”अख‍िलेश गुजरात के गधों की बात करते हैं और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है।”

akhliesh ...और जब शहीद के पिता ने अखिलेश के दिमाग को बताया गधे का दिमाग

शहीद का परिवार ही समझता है शहादत का दुख

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में शहीद के पिता ने कहा कि, ‘अखिलेश का बयान दिल दहलाने वाला है। हम तबसे इस पर बात कर रहे हैं, जबसे हमने टीवी पर ये बयान देखा है। शहीद किसी राज्य से नहीं होते, वे देश के होते हैं। उन्हें खोना राज्य का नहीं, बल्कि देश का नुकसान है।” जब राजश्री ने अपने पति को खोया, तब वे 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। आज उनका लड़का 17 साल का हो चुका है। मुकेश की मां समजूबेन रोते हुए बताती हैं, ”जिन्होंने अपना बेटा, पति, भाई या पिता खोया है, वही हमारे दर्द को समझ सकते हैं। मेरा बेटा गुजरात के उन 13 जवानों में से एक था, जो कारगिल की लड़ाई में शहीद हुआ। हमारे दुख और नुकसान की भावना अखिलेश जैसे राजनीतिज्ञों की समझ से परे है।”

क्या बोले थे अखिलेश

अखिलेश ने कहा था कि उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से सपूत अब तक देश के लिए जान न्यौछावर कर चुके हैं लेकिन गुजरात के किसी भी सपूत ने अब तक ऐसा नहीं हुआ है। अखिलेश यादव का बयान उस वक्त सामने आया है जब पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता की थी। शवों की बर्बरता का मामला अभी थमा भी नहीं था कि घाटी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए भारतीय जवान की अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है।

अखिलेश के बयान को कई राजनेता तूल देकर सियासत का माहौल गर्माने में लगे हुए हैं तो कोई इस पर कटाक्ष कर रहा हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

 

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर निकले, इन जिलों में करेंगे निरीक्षण

Shailendra Singh

सपा अध्यक्ष अखिलेश का आरोप- घोटालों की कमाई में जुटी योगी सरकार

Shailendra Singh

फिर पड़ी महंगाई की मार, जानिए क्या-क्या हुआ महंगा

bharatkhabar