Breaking News featured देश

शहीद राजेन्द्र का पार्थिव शरीर पहुंचा कार्वे, सभी ने दी आखिरी विदाई

martyr Rajendra body arrived in Karve people giving him last farewell शहीद राजेन्द्र का पार्थिव शरीर पहुंचा कार्वे, सभी ने दी आखिरी विदाई

कोल्हापुर। रविवार को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में राजेन्द्र तुपारे का निधन हो गया था। मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को कोल्हापुर के कार्वे गांव में लाया गया जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। देश के लाल को आखिरी विदाई देने के लिए गांव में लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। इसके साथ ही राजेन्द्र तुपारे ने जहां से पढ़ाई की थी उस स्कूल को भी लोगों ने फूलों से सजाया है और यही पर उनके पार्थिव शरीर को रखा है।

martyr-rajendra-body-arrived-in-karve-people-giving-him-last-farewell

राजेन्द्र की मौत की खबर सुनते ही जहां एक तरफ परिवार में मातम छाया हुआ है वहीं गांव के लोग अपने सपूत की कुर्बानी को सलाम करते हुए श्रंद्धाजलि दे रहे हैं।

साल 1983 में सेना को किया था ज्वॉइन:-

-शहीद राजेन्द्र महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कार्वे गांव के रहने वाले है।

-साल 1983 में राजेन्द्र ने 2002 में मराठा लाइट इन्फेक्ट्री बटालियन ज्वॉइन की थी। 1

-14 सालों से देश की सुरक्षा में तैनात थे और पिछले कुछ दिनों से पुंछ सेक्टर में तैनात थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी में पिछले कुछ दिनों में भारत के कई जवान शहीद हो गए। पुंछ में कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर तैनात गुरुसेवक का भी निधन हो गया था जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार सोमवार को तरनतारन में किया गया।


Related posts

कोरोना खत्म और श्रमिकों का पलायन शुरू, 5 जुलाई तक ट्रेनें फुल

Aditya Mishra

दिल्ली के सीएम केजरीवाल देंगे दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब

Rani Naqvi

गोरखपुर से लौटे योगी, गोमती रीवर फ्रंट पर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

kumari ashu