देश बिज़नेस राज्य

शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत के कारण बाजार टूटा

SHARE शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत के कारण बाजार टूटा

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद जल्द की बिकवाली का दबाव हावी होने के कारण बाजार टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.19 बजे पिछले सत्र से 43.57 अंक नीचे 40,401.58 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 18.05 अंक फिसलकर 11,903.45 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ 40,527.24 पर खुला और 40,536.42 तक उछला, लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सूचकांक फिसलकर 40,391.04 पर आ गया। जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,445.15 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 11,939.10 पर खुला और 11,941.25 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,898.60 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,921.50 पर बंद हुआ था।

Related posts

नंदूरबार में भारत बंद के समर्थन में एसटी बस की तोड़फोड़

Rani Naqvi

अमरनाथ यात्रा से पहले हो रही तैयारी, गुफा खोलने का पहला वीडियो आया सामने

Rani Naqvi

MP: अमित शाह के दौरे का विरोध करेगी करणी सेना, काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध

mahesh yadav