featured Breaking News

महाराष्ट्र में माओवादियों का आतंक, करीब 35 ट्रकों को किया आग के हवाले

truck महाराष्ट्र में माओवादियों का आतंक, करीब 35 ट्रकों को किया आग के हवाले

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में एकबार फिर से माओवादियों का आतंक देखने को मिला है। प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार गढ़चिरौल के सूरजगढ़ में आज माओवादियों ने करीब 35 ट्रकों को आग लगा दी, बताया जा रहा है कि करीब 500 से अधिक की संख्या में माओवादियों ने जमकर आतंक मचाया, खुदाई करनेवालीतीन मशीनों और एक दुपहिया गाड़ी को भी आग लगा दी है। अभी तक इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

truck

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार माओवादियों ने गाड़ियों के ड्राइवरों से जमकर मारपीट भी की, जिसके बाद ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, इस घटना में ट्रांसपोर्ट कंपनियों का भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि माओवादी गढ़चिरौल में हो रहे खनन का विरोध कर रहे थे। इस घटना पर सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ सुरक्षाबलों को घटना स्थल पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि घटनास्थल विदर्भ जिले के अंतर्गत आता है और जिस इलाके में घटना को अंजाम दिया गया है वह तेलंगाना क्षेत्र मंे आता है, उक्त स्थल काफी समय से माओवादियों के आतंक से प्रभावित रहा है।

Related posts

IND vi WI 2nd T20: आज होगी भारत और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत, जानें मैच का पूरा शेड्यूल

Nitin Gupta

पासिंग आउट परेड में IMA ने अपने इतिहास में दर्ज किया नया अध्याय

mahesh yadav

कैराना और नूरपुर में 100 से ज्यादा मशीनें खराब होने की शिकायतें, लोगों ने किया हंगामा

Rani Naqvi