Breaking News featured देश

पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के खिलाफ नक्सलियों ने स्टेशन पर किया धमाका

naxals pic पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के खिलाफ नक्सलियों ने स्टेशन पर किया धमाका

भुवनेश्वर। यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद जहां सभी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाहवाही हो रही है तो वहीं ओडीशा में पीएम मोदी के अगले महीने होने वाले दौरे को लेकर  विरोध का दौर जारी है। खबरों की मानें तो मोदी की यात्रा के पहले नक्सलियों ने बम धमाका कर अपना विरोध दर्ज कराया है। ये धमाका दोइकलू रेलवे स्टेशन पर किया गया।

naxals pic पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के खिलाफ नक्सलियों ने स्टेशन पर किया धमाका

बताया जा रहा है कि हमला करने वाले माओवादियों की संख्या करीबन 30 थी हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इसके साथ ही नक्सलियों ने रेलवे स्टाफ से कुछ वॉकी-टॉकी भी छीने और फरार होने से पहले मोदी के दौरे के खिलाफ कई पोस्टर भी लगाए। जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार देर रात 2 बजे की है।

trivendra singh rawat 5 पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के खिलाफ नक्सलियों ने स्टेशन पर किया धमाका

इस पूरे मामले पर स्टेशन मास्टर ने बताया कि करीबन 30 नक्सली आए और रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रुम को उड़ा दिया जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस धमाके से कंट्रोल रुप में रखी कई मशीनों के साथ-साथ स्टेशन परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। इस धमाके के चलते रेल रुट पर प्रभावित हुआ है। बता दें कि पीएम मोदी 15 और 16 अप्रैल को ओडीशा आना है जिसका मुख्य मकसद भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेना है। हालांकि इस हमले के बाद पुलिस ने वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

Related posts

ब्लैक यीशु की पेंटिग पर क्यों मचा बवाल?

Rozy Ali

CM योगी पर फिर भड़के राहुल, ट्विट कर सुनाई खरी-खरी

Aditya Gupta

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 9 मई 2022 द‍िन सोमवार का पंचांग शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul