featured दुनिया

नाइजीरिया के नासारावा राज्य की राजधानी लाफिया में हुआ बड़ा विस्फोट,18 की मौत,40 झुलसे

lafia नाइजीरिया के नासारावा राज्य की राजधानी लाफिया में हुआ बड़ा विस्फोट,18 की मौत,40 झुलसे

नई दिल्ली:पश्चिमी अफ्रीका में स्थित नाइजीरिया के नासारावा राज्य की राजधानी लाफिया में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। समाचारा एजेंसी एपी से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में करीब 40 लोग झुलस गए हैं। वहीं इसमें 18 लोगों की मौत हुई है। धमाका सोमवार देर रात हुआ है।

 

lafia नाइजीरिया के नासारावा राज्य की राजधानी लाफिया में हुआ बड़ा विस्फोट,18 की मौत,40 झुलसे

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःआपदा राहत कार्यों के लिए गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपए का चैक भेंट किया
उत्तराखंडःसीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की

धमाके के वक्त मौके पर मौजूद एक टैक्सी ड्राईवर के मुताबिक मौत का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। हादसे का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया पुलिस फोर्स और संघीय सड़क सुरक्षा कोर दोनों ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने हताहतों की संख्या बताने से इनकार कर दिया है। हालांकि नाइजीरिया के सीनेट अध्यक्ष बुकोला सरकी ने अपने एक ट्वीट में धमाके को “भयानक” बताया और कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों से मिले थे। साथ ही उन्होंने धमाके में मरने वालों परिजनों के लिए प्रार्थना भी की जिन्होंने अपनों को खो दिया।

 

 

ये भी पढें:

चीन के साथ हर मौसम दोस्ती पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है- इमरान खान
उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

Related posts

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के स्मारक का शिलान्यास

bharatkhabar

राम जन्मभूमि पूजन तीन चरणों में होगा पूरा, जाने कौन-कौन से वो तीन चरण

Rani Naqvi

अवैध खनन मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

Neetu Rajbhar