लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज हो चली है। सभी विपक्षी दलों के नेता जहां एक तरफ लखीमपुर खीरी की ओर कूच कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर हिंसा को लेकर कई पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं हिंसा को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को सजा देने की मांग की है।
किसानों ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई। हिंसा को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुँचे। किसान टैक्टर को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया है,और राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल लखीमपुर खीरी में बर्बरता के साथ केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें 8 किसानों के मौत हो गई है।
बता दें कि इसी बर्बरता के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं। लोगों ने मांग की है की आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिया जाए और मृतकों के परिवार को एक एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय। इसको लेकर आज राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।