पंजाब

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की फर्जी फेसबुक आइडी से रची ठगी की साजिश

manpreet badal वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की फर्जी फेसबुक आइडी से रची ठगी की साजिश

पंजाब। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की फेसबुक पर फरजी आइडी बनाकर ठगी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। ठग ने पोस्ट में अस्पताल में बैठी एक छोटी बच्ची की फोटों डाली। फोटो डालने के साथ ठग ने लिखा की इस बच्ची को कैंसर है। ठग ने ये भी लिखा की ‘मैंने इस बच्ची के इलाज के लिए 30 हजार रुपए की मदद की है, आप भी इस बच्ची के योगदान के लिए सामने आए’।

manpreet badal वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की फर्जी फेसबुक आइडी से रची ठगी की साजिश

जैसे ही फेसबुक पर फर्जी आइडी का मामला मनप्रीत बादल के स्टाफ के संज्ञान में आया तो स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फेसबुक के जरिए ये सूचित किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। जिसके बाद ये मामला साइबर सेल को दिया गया। फिलहाल साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

विधानसभा चुनाव पर भाजपा पंजाब चुनाव समिति की बैठक

Anuradha Singh

90 दिनों में की 72 किसानों ने खुदकुशी :हरसिमरत

Arun Prakash

लुधियाना नगर निगम में कांग्रेस का परचम, 62 सीटों पर दर्ज की जीत

Vijay Shrer