उत्तराखंडः भाजपा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष की जन सभा को संबोधित करने के लिए देहरादून पहुंचे।तिवारी बलबीर रोड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने जाते समय मार्ग में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर कुछ देर के लिए रुके। भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी की पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत हुई।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः सुदूर क्षेत्रों के लोग देहरादून में मना रहे हैं छठ का महापर्व
मनोज तिवारी की पत्रकारों से बात चीत का अंश
मनोज तिवारी ने कहा मेरा उत्तराखंड से आत्मीयता का लगाव है और विधान सभा चुनाव के दौरान भी मैं यहां आया था। यह देव भूमि है।स्थानीय निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि प्रदेश व निगम में भाजपा होगी तो सरकार के तालमेल से विकास कार्य तेज़ी से होंगे।जिस तरह विधानसभा में भाजपा विजयी हुई थी वैसे ही निकाय चुनाव में भी जितेगी।राफ़ेल मामले पर फ़्रान्स की कम्पनी डासॉल्ट के सीईओ ने राहुल गांधी को उत्तर दिया है वह राहुल के चेहरे पर करारा थप्पड़ है।
राहुल गांधी का आदर्श हिटलर का वह जनरल है जो कहता था कि एक झूठ को बार बार बोलो तो लोग उसे सच समझने लगते हैं। मैं छठ पर अपने उस बयान पर कायम हूं जिसमें मैंने कहा था कि सोनिया व राहुल को गंगा जी की उपासना करनी चाहिए जिससे सदबुद्धि आती है।
मनोज तिवारी ने आप (आम आदमी पार्टी) पर भी हमला बोला। कहा ”आप’ पार्टी गुंडों की पार्टी बन गई है। दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज पर मेरे साथ जो व्यवहार किया गया वह इसी बात का परिचायक है।हरीश रावत को उत्तराखंड की जनता अवसर दे चुकी है और वे उसमें असफल रहे हैं।उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत व अजय भट्ट के नेतृत्व में सरकार व संगठन अच्छा काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस बात चीत के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन, प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर सिंह काला,प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख अजेंद्र अजय, जितेंद्र रावत मोनी समेत कई भाजपाई नेता मौजूद रहे।