Breaking News featured देश

पर्रिकर ने कहा : पाक के सीजफायर उल्लंघन का सेना ने दिया माकूल जवाब

Parrikar said India is giving the rational response to the ceasefire violations by Pak troops पर्रिकर ने कहा : पाक के सीजफायर उल्लंघन का सेना ने दिया माकूल जवाब

नई दिल्ली। भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। वहीं सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा पिछले कई सालों की बात करें तो पाकिस्तान सेना की ओर से कई बार सीजफायर को तोड़ा गया लेकिन अबकी बार अंतर सिर्फ इतना आया है कि अब भारतीय सेना उसका करारा जवाब देती है।

parrikar-said-india-is-giving-the-rational-response-to-the-ceasefire-violations-by-pak-troops

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों रविवार को नौशेरा से सटी भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाया है वहीं भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए फायरिंग की थी। उसके बाद से अभी तक वो 27 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। इससे पहले घाटी के पुंछ, राजौरी, अखनूर और मेंढर में कई बार सीजफायर को तोड़ चुका है। इसके साथ ही सेना के कई चौकियों पर भी आतंकी हमला किया जा चुका है। हाल ही में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा अर्धसैनिक बलों के एक शिविर पर हमला किया गया जिसमें किए गए हमले में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था और 6 सुरक्षकर्मी भी घायल हो गए थे।

Related posts

बरेली में बस और ट्रक की टक्कर होने से लगी वाहनों में आग, 22 लोग जिंदा जले

Rani Naqvi

जाखड़ की नसीहत, श्वेत पंजाब सरकार से पहले केंद्र सरकार का देखें रिपोर्ड कार्ड

lucknow bureua

इन उपायों से आसानी से बढ़ाएं फोन में इंटरनेट की स्पीड

Aditya Mishra