featured यूपी

भैंसाकुंड और गुलाला घाट पर लगेगा ग्रीन क्रिमेशन सिस्टम, मिलेंगे ये फायदे

भैंसाकुंड और गुलाला घाट पर लगेगा मैनेनाइज्ड ग्रीम क्रिमेशन सिस्टम, ये मिलेंगे फायदे

लखनऊ: कोरोना के कहर के बीच सबसे ज्यादा अगर दुखद खबरें आ रही हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ शवदाहगृहों से आ रही हैं। राजधानी के भैसाकुंड और गुलाला घाट में इस समय शवों की लाइन लगी है। कोरोना से मरने वालों आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

भैंसाकुंड और गुलाला घाट पर लगेगा मैनेनाइज्ड ग्रीम क्रिमेशन सिस्टम, ये मिलेंगे फायदे

ऐसे में लकड़ी की खपत भी बढ़ गई है। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि अब भैसाकुंड और गुलाला घाट पर मैकेनाइज्ड ग्रीन क्रिमेशन सिस्टम लगाया जाएगा।

कम समय में हो जाएगा अंतिम संस्कार 

हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से तैयार किए गए इस सिस्टम से शवदाह करने में कम समय लगेगा और लकड़ी भी कम खर्च होगी। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इस मामले में भैसाकुंड शवदाहगृह का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शवदाहगृहों में ग्रीन सिस्टम लग जाने के बाद शवों का दाह संस्कार करने में एक घंटे का समय लगेगा और 80 किलो लकड़ी लगेगी।

कम लकड़ी खपत से पर्यावरण को होगा फायदा

उन्होंने बतया कि अभी तक जो अंतिम संस्कार होता है उसमें तीन से चार घंटे का समय लगता है। इसके अलावा वायु प्रदूषण भी होता है।

भैंसाकुंड और गुलाला घाट पर लगेगा मैनेनाइज्ड ग्रीम क्रिमेशन सिस्टम, ये मिलेंगे फायदे
सांकेतिक पिक्चर

अब नई व्यवस्था के बाद करीब पचास प्रतिशत कम वायु प्रदूषण होगा और इस सिस्टम में हिंदू रिति रिवाज का प्रमुख हिस्सा कपाल क्रिया और पंच समिधा का भी प्रावधान रहेगा।

भैंसाकुंड-गुलाला घाट पर लगने लगा नया सिस्टम 

नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को भैंसाकुंड और गुलाला घाट शवदाहगृह का निरीक्षण किया और इसके बाद ये निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही शवदाहगृह में मेकेनाइज्ड ग्रीन क्रिमेशन सिस्टम लगाने पर काम भी शुरू कर दिया गया है।

गुलाला घाट पर लग रही इलेक्ट्रिक मशीन 

इसके अलावा नगर के गुलाला घाट पर एक अतिरिक्त इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन भी लगाई जा रही है। इसमें शवदाह करने के बाद भस्म एक ट्रे में इक्ट्ठा हो जाती है। इसको आसानी से विसर्जित किया जा सकता है। नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जीत हासिल करने के लिए नगर निगम पूरे शहर को सेनेटाइज कर रहा है। इससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी।

Related posts

दो लाख मिलने के अफवाह पर महिलाओं ने की हजारो रजिस्ट्रियां

Rahul srivastava

सीएम बनने के बाद पहली बार उधम सिंह नगर दौरे पर धामी, स्वागत की तैयारियों में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

Saurabh

राहुल गांधी ने दी सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं

Rani Naqvi