featured देश बिज़नेस

मनमोहन सिंह ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

MANMOHAN मनमोहन सिंह ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मनमोहन ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को लगा एक गंभीर झटका है।

MANMOHAN मनमोहन सिंह ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

राजनीतिक फायदों के लिए संस्थाओं को खत्म करना मूर्खता

एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आरबीआई गवर्नर के अचानक हुए इस्तीफे में भारत की तीन खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की संस्थागत नींव को नष्ट करने की मोदी सरकार की कोशिशों के संदेश नहीं हों। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक राजनीतिक फायदों के लिए संस्थाओं को खत्म करना मूर्खता होगी।

उर्जित पटेल दे चुके हैं इस्तीफा 

बता दें कि सोमवार को अचानक आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने अपना पद छोड़ने का कारण नहीं बताया। एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है।

आरबीआई के 24वें गवर्नर थे पटेल 

बता दें कि हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था। जिसके बाद सोमवार को अचानक ने पटेल ने अपना पद छोड़ दिया। पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे। उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी।

इस्तीफा देने के बाद उर्जित पटेल ने कहा, व्यक्तिगत कारणों के चलते मैने वर्तमान पद (आरबीआई के गवर्नर) से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का फैसला किया। वर्षों तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अलग पदों पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।

Related posts

मिर्जापुरः अब BSP के इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- नेताओं के मंहगे शौक पूरा करने की हैसियत नहीं

Shailendra Singh

बद्रीनाथ खुलने से पहले शुरू हो गईं तैयारियां, जाने किन रस्मों को से साथ खोला जाएगा बद्रानाथ मंदिर?

Mamta Gautam

दिल से दिल तक की शॉरवरी ने छोड़ा शो

mohini kushwaha