Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को बताया इकोनॉमी ठीक करने का मंत्र

manmohan singh narendra modi मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को बताया इकोनॉमी ठीक करने का मंत्र

जयपुर। एक्स पीएम Manmohan Singh ने वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को टिप्स देते हुए कई बातें बताईं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देश को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा है कि LPG (Liberalization, Privatization, Globalization) पर आधारित नीतियों के अनुसार ही रणनीति बनेगी तभी भारत को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि बतौर केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में देश में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की नीति लागू की थी. मनमोहन सिंह जयपुर में एक निजी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री जब संबोधन के लिए मंच पर आ रहे थे तो छात्रों के एक गुट ने मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए. पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबी, सामाजिक असमानता, सांप्रदायिकता और धार्मिक कट्टरवाद तथा भ्रष्टाचार लोकतंत्र के समक्ष कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं।

Related posts

4 सितंबर तक हिमाचल में स्कूल रहेंगे बन्द, शिक्षा विभाग में 4000 नौकरियाँ, कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला।

Rani Naqvi

हफ्तेभर में आप्रवासी भारतीयों के मताधिकार पर फैसला करे केंद्र सरकार

Srishti vishwakarma

राज्य में फर्जी वोटरों को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई आपत्ति

Rani Naqvi