featured देश

नोटबंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री ने उठाए सवाल, कहा अर्थव्यवस्था हुई कमजोर

Dr Man mohan singh नोटबंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री ने उठाए सवाल, कहा अर्थव्यवस्था हुई कमजोर

नई दिल्ली। नोटबंदी पर चर्चा के लिए सांसदों के लगातार मांग पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद हैं। विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरु करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार नोटबंदी के खिलाफ नहीं है लेकिन इससे जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी स्कीम में काेई समस्या नहीं है लेकिन जिस अव्यवस्था के साथ इसे जमीन पर उतारा गया वह तरीका सही नहीं है।

dr-man-mohan-singh

  • मनमोहन ने कहा लोगों को अपना पैसा निकालने में दिक्कत
  • मनमोहन ने कहा हर दिन नियम बनाना सही नहीं
  • मनमोहन ने कहा देश की अर्थव्यवस्था हुई कमजोर
  • मनमोहन ने कहा करंसी बैन पर 50 दिन का समय कम
  • मनमोहन ने कहा फैसले के चलते 60-65 लोगों की मौत हुई
  • मनमोहन ने कहा नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई
  • मनमोहन ने कहा जनता को नोटबंदी से तकलीफ हुई

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को अचानक से लाकर गरीबों की समस्याओं को बढ़ा दिया है। अब तक 60 से अधिक लोग इस समस्या से अपनी जान गवां चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से 50 दिनों का समय मांगा है, इन दिनों में लोगों की स्थिति खराब है, उन्होंने पीएम से सवाल किया कि वे कोई ऐसा देश बताएं जहां पर लोग पैसा जमा तो कर सकते है लेकिन अपने ही पैसे को निकाल नहीं सकते हैं। पीएम मोदी के इस फैसले से जनता के पैसे और सरकार से लोगों का भरोसा दोनों कम हो गया है।

Related posts

फेसबुक पर विज्ञापनों का खर्च का दायरा बढ़ा, खर्च बढ़कर हुआ 8.38 करोड़ का

bharatkhabar

पीएम मोदी के रूप में देश में बेहतर शासक- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

piyush shukla

देहरादून के पलटन बाजार में आज संपूर्ण लॉकडाउन, ये सभी जगह रहेगी बंद

Rani Naqvi