दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जमानत मिलने के बाद भी बीमार पत्नी से नहीं मिल सके। वे शनिवार सुबह पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने के लिए घर पहुंचे।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री योगी ने 93 नई राजधानी सेवा एवं 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोर्ट ने सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच घर जाकर पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की परमिशन नहीं दी थी। इस वजह से जमानत मिलने के बावजूद सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके।
जस्टिस दिनेश शर्मा की बेंच ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि वे सिसोदिया को उनके घर ले जाएं। एक सीनियर जेल अधिकारी के मुताबिक, सिसोदिया को सुबह करीब 9 बजे पुलिस सिक्योरिटी में घर ले जाया गया। उन्हें शाम 5 बजे जेल लौटना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा है कि सिसोदिया इस दौरान मीडिया से बातचीत, मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। न ही परिवार के सिवाय किसी और मेंबर से मिलेंगे।
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आज सुबह सीमा ठीक महसूस नहीं कर रही थीं, जिसके बाद उन्हें लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।