लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के कथित वायरल ऑडियो मामले के तूल पकड़ लिया है। अब एक्टिविस्ट व अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष को प्रत्यावेदन भेजकर मेनका गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
पूर्व आइएएस अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे प्रत्यावेदन में कहा कि, उन्हें दो ऑडियो मिले हैं, जो मेनका गांधी के बताए गए हैं। इनमें पशु चिकित्सक और उनके परिवार के प्रति अत्यंत ही अनुचित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। साथ ही उन्हें कई प्रकार की अनुचित धमकी भी दी गयी हैं।
लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग
प्रत्यावेदन में उन्होंने कहा कि, इन दोनों ऑडियो की सत्यता व इनमें सांसद मेनका गांधी की आवाज होने के तथ्य की जांच करवाएं और यदि यह सभी पाए जाते हैं तो उनकी लोकसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाए। क्योंकि उन्हें भारतीय संसद में देश के नागरिकों के प्रतिनिधि में रूप में नहीं रहने दिया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ ठाकुर व डॉ. नूतन ठाकुर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जांच करने व सांसद के खिलाफ विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर शिकायती पत्र लिखा था।
मामले की जांच शुरू
उधर, आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह के आदेश पर वायरल ऑडियो वाले पशु चिकित्सक की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें न सिर्फ वेटरनरी डॉक्टर की डिग्री चेक की जाएगी बल्कि उनके क्लीनिक की जांच भी की जाएगी।
मेनका गांधी का ऑडियो वायरल
दरअसल, सांसद मेनका गांधी पर वेटरनरी डॉक्टर से अभद्रता का आरोप है, जिसका एक ऑडियो वायरल हुआ है। कथित ऑडियो में मेनका गांधी की आवाज बताई जा रही है, जिसमें वह एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से काफी ख़राब भाषा में, गाली-गलौच के साथ बात कर रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद की काफी आलोचना हो रही है।
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने पीएम को लिखा पत्र
इस मामले को लेकर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और सांसद मेनका गांधी की शिकायत की है। इसके अलावा बीते बुधवार को मेनका गांधी के खिलाफ ब्लैक डे मनाया गया।
यह भी पढ़ें: सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला