देश featured

घोटालो की पोल खुली तो दिया मंत्री पद-हार्दिक पटेल

7 2 घोटालो की पोल खुली तो दिया मंत्री पद-हार्दिक पटेल

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को लेकर राजनीति में काफी गहमा गहमी चल रही हैं। बता दे कि शनिवार रात इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत में एक युवक द्रारा हार्दिक पटेल पर स्याही फेकी गई थी जिसके बाद से राजनीति पारा गर्म हो गया हैं। बता दे कि हार्दिक पटेल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद होटल लौट रहे थे और उसी दौरान हार्दिक पटेल के ऊपर स्याही फेकी गई जिससे पटेल समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने उस उस आरोपी युवक को पीटना शरू कर दिया और नानाखेड़ा पुलिस की ओऱ से युवक को हिरासत में ले लिया गया। बता दे कि युवक का नाम मिलिंद गुर्जर हैं जो गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री हैं ऐसा उस युवक का कहना हैं। बता दें कि हार्दिक पटेल किसान क्रांति सम्मेलन के चलते 3 दिन के दौरे पर इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं।

7 2 घोटालो की पोल खुली तो दिया मंत्री पद-हार्दिक पटेल

बता दे कि हार्दिक पटेल ने इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा हैं हार्दिक पटेल ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाया हैं कि उन्होनें घोटाला दबाने के लिए बाबाओं को मंत्री बनाया हैं।

नीमच में हार्दिक ने मध्य प्रदेश में 5 बाबाओं और संतों को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। पटेल का कहना है कम्प्यूटर बाबा नर्मदा परिक्रमा पर निकले और अवैध खनन, पौधे लगाने में हुए घोटाले सामने आने लगे तो सीएम चौहान ने उन्हें मंत्री बना दिया।

उन्होंने 4 बाबाओं को मंत्री बनाया, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो एक बाबा को सीएम ही बना दिया। हार्दिक पटेल शनिवार को जिले की जावद तहसील स्थित कृषि उपज मंडी में किसान क्रांति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा शिवराज सिंह तो भोले इंसान की तरह हाथ जोड़कर खड़े रहते हैं।

विजयवर्गीय हैं मास्टरमाइंड

हार्दिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के पीछे तो कैलाश विजयवर्गीय का मास्टरमाइंड काम करता है। विजयवर्गीय इंदौर में कई अपराधों और विवादों से जुड़े हैं। प्रदेश में व्यापमं घोटाला कवर करने वाले पत्रकारों की हत्या कर दी गई। घोटाले से जुड़े अन्य लोग भी मारे गए। फिर भी आरोपी मंत्री जेल से बाहर हैं। ऐसी है प्रदेश की शिवराज सरकार है। हार्दिक ने कहा कि चुनाव आते ही आरएसएस, बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारी हिंदू-मुसलमान की बात कर गांव-गांव जा रहे हैं। जब मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने 6 किसानों की हत्या की थी तब ये संगठन कहां थे? तब क्यों नहीं सड़क पर आए।

हिंदू-मुसलमानों को रही हैं अलग

हार्दिक ने कहा कि भाजपा हिंदुओं और मुसलमानों काे लड़ा रही है, लेकिन तुम मत लड़ना। लड़ना है तो उपज के दाम, बच्चों की पढ़ाई, इलाज और अपने हक के लिए लड़ो। प्रदेश सरकार किसानों को तस्कर मानती है, चोर समझती और आतंकवादी कहती है। इससे तुम डरना मत, लड़ना। हार्दिक ने कहा किसान अन्नदाता हैं और उसने हाथ खड़े कर दिए तो दूसरों को मरना पड़ेगा।

किसान क्रांति सम्मेलन के लिए हैं मौजूद

हार्दिक पटेल किसान क्रांति सम्मेलन के चलते 3 दिन के दौरे पर इन दिनों मध्यप्रदेश में हैं। इस दौरान वे यहां के जिलों में सभा कर किसानों से मिल रहे हैं। पिछले साल मंदसौर गोलीकांड में 7 किसानों की मौत को लेकर अब तक मंदसौर और नीमच के किसान सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिन्हें हार्दिक साधने की कोशिश में हैं।

Related posts

योगी सरकार से HC नाराज, कहा- लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति क्यों नहीं?

Aman Sharma

वाराणसी: अब 31 अगस्त तक मछली पकड़ने पर रहेगी पाबंदी, जानिए क्या है नया आदेश

Aditya Mishra

हरियाणा की छोरी ने बढ़ाया देश का मान, सिडनी में जीता तीसरा गोल्ड

lucknow bureua