Breaking News featured देश

विधानसभा के बाहर गुजरात के गृह राज्यमंत्री पर युवक ने फेंका चप्पल

6666 विधानसभा के बाहर गुजरात के गृह राज्यमंत्री पर युवक ने फेंका चप्पल

गांधीनगर। विधानसभा के बाहर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर एक युवक ने चप्पल फेंक अपना विरोध जताया। हाल ही में गुजरात के नायब मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल को फोन पर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था। उसने तब बताया था कि दारुबंदी लागू होने के बावजूद शराब बिक रही है। उसी व्यक्ति गोपाल इटालिया ने विधानसभा के बाहर प्रेस को संबोधित कर रहे गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर अपना चप्पल फेंका लेकिन प्रदीप सिंह तुरंत अपनी जगह से हट गये जिसके कारण चप्पल उन्हें नहीं लगी, बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान यह वही व्यक्ति निकला जिसने नायब मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी दी थी।

6666 विधानसभा के बाहर गुजरात के गृह राज्यमंत्री पर युवक ने फेंका चप्पल

प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा का आज 12वा दिन था। जब गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह विधानसभा से बाहर मीडिया सेंटर के पास प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे तब अचानक उन पर चप्पल फेंका गया, वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने गोपाल इटालिया को तुरंत धर दबोचा, गुस्से में आया गोपाल इटालिया ने दारुबंदी हाय-हाय, भ्रष्टाचार हाय-हाय जैसे नारे भी लगाएद्य
हाल ही में नितिन पटेल को फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशिल मीडिया पर भी वायरल हो गया और चर्चा में भी रहा। उस ऑडियो में उस युवक ने अपने आप को माधुपुरा पुलिस ठाणे का सिपाही बताया था और यह भी बताया था कि गुजरात में बेरोकटोक दारु की बिक्री होती है, युवक को पुलिस ने बाद में धंधुका से पकड़ लिया था।

पूछताछ में बाद में पता चला है कि युवक कलेक्टर की कचहरी में क्लर्क की नौकरी कर रहा है। पुलिस वाले की गलत पहचान देने की वजह से उसको पकड़ा गया था। इस हमले के बाद पुलिस ने जब गोपाल इटालिया को पकड़ लिया था तब उसने प्रेस वालों को उसने बताया कि सरकार के अहंकार और भ्रष्टाचार के लिए विरोध जताने के लिए उसने चप्पल मारा है।
इस हमले की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघनि ने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ हैद्य कांग्रेस लम्बे समय से लोगों को भड़काने का काम कर रही है। कांग्रेस के उसकावे में ही उससे जुड़े लोग ऐसी घटनाएँ करव रहे हैं।

Related posts

एक दम्पति ने अनाथालय से नवजात बच्ची को गौद लेकर किया सराहनीय कार्य, कोरोना काल में छोड़ दी थी लावारिस

Trinath Mishra

भारतीय सैनिक दोषी करार, सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान की थी LOC पार

Pradeep sharma

चुनावी नतीजों से पहले भाजपा सतर्क! शाह ने की तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात

Ankit Tripathi