Breaking News छत्तीसगढ़ देश भारत खबर विशेष

बंगाल में ममता का पारा फिर हुआ हाई, ‘जय श्री राम के नारे’ पर लाठीचार्ज करवाया

mamata banerjee बंगाल में ममता का पारा फिर हुआ हाई, ‘जय श्री राम के नारे’ पर लाठीचार्ज करवाया

एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार के तीन मंत्री एक पार्टी कार्यकर्ता के घर बैठक कर रहे थे, तभी वहां से करीब 200 मीटर दूर भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस (Bengal Police) ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया गया।

मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और तापोश रॉय के काफिले के इलाके से निकलते ही घेर लिया गया। उनके जाने के बाद भाजपा (BJP) समर्थकों ने कांचरापाड़ा स्टेशन पर ट्रेन को 15 मिनट तक रोके रखा। शाम 4 बजे के आसपास, बीजेपी कार्यकर्ता लगभग 17 किमी दूर जगदलद पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं, गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पने गुस्से पर उस वक्त काबू खो बैठी थीं, जब कुछ लोगों उनके काफिले के पास जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वह अपनी कार से उतरीं और लोगों को फटकार लगाई।

लेकिन जैसे ही वह अपनी कार में वापस अंदर बैठीं, दोबारा से नारे शुरू हो गए। इस पर ममता बनर्जी ने उन्हें ‘अपराधी’ और ‘बाहरी’ करार दिया। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने स्थानीय अपराधों के लिए कम से कम 10 युवकों को गिरफ्तार किया, लेकिन बीजेपी का दावा है कि उन्हें ‘जय श्रीराम’ का जाप करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को शुक्रवार को बदल दिया गया। बता दें, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है।

बंगाल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिन पर ‘जय श्रीराम’ लिखा होगा।’ तृणमूल कांग्रेस के विधायक रह चुके सिंह आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद कही जो उस स्थान के बाहर प्रदर्शन के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता बैठक कर रहे थे।

Related posts

कल से 25 नवम्बर 2018 तक मनाया जाएगा ‘कौमी एकता सप्ताह’

mahesh yadav

भारतीय नौसेना में जल्द ही शामिल होगा इजरायली स्मैश-2000 सिस्टम, इन राइफलो पर फिट कर ड्रोन्स को मार गिराने में सक्षम

Aman Sharma

कॉप-14 के तीसरे दिन भूमि और सूखा प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा

Trinath Mishra