featured देश राज्य

ममता बनर्जी का बयान कहा, हम पश्चिम बंगाल में NRC की इजाजत नहीं देंगे

ममता बनर्जी ममता बनर्जी का बयान कहा, हम पश्चिम बंगाल में NRC की इजाजत नहीं देंगे

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में जारी नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के फाइनल ड्राफ्ट पर 40 लाख लोगों के नाम नहीं होने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम हम पश्चिम बंगाल में एनआरसी की इजाजत नहीं देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में हत्या की राजनीति कर रही है।

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पहले भी किया था बीजेपी सरकार पर हमला

इससे पहले भी एनआरसी के ड्राफ्ट पर ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास आधार कार्ड और पासपोर्ट है. लेकिन इसके बावजूद उनका नाम ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ‘सरनेम’ देखकर लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्‍ट में से हटाए गए हैं।

एनआरसी मुद्दे पर केंद्र पर लगाए थे कई आरोप

आपको बता दें कि एनआरसी मुद्दे पर ममता ने बीजेपी सरकार पर खूब आरोप लगाए थे ममता ने कहा कि असम के एनआरसी में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किए जाने से देश में खूनखराबा और गृह युद्ध हो सकता है. हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ममता के आरोपों को खारिज करते हुए असम के एनआरसी को राष्ट्रीय सुरक्षा और भारतीयों के अधिकारों से जुड़े मुद्दे के तौर पर पेश किया और सभी विपक्षी पार्टियों से साफ करने को कहा कि वे एनआरसी का समर्थन करती हैं या नहीं.

 

Related posts

मेरे पास दो ही विकल्प, सरकार बचाऊँ या फिर कारसेवकों को : कल्याण सिंह

Shailendra Singh

मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

Breaking News

US में मोदी की दहाड़- सर्जिकल स्ट्राइक से दिखी भारत की ताकत

Pradeep sharma