Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

ममता बनर्जी का आरोप: मामूली घटनाओं पर ही केंद्र सरकार ने ठप किया रेल संचालन

mamata banerjee ममता बनर्जी का आरोप: मामूली घटनाओं पर ही केंद्र सरकार ने ठप किया रेल संचालन

कोलकाता। नागरिकता कानून को लेकर राज्य में चल रही हिंसा और आगजनी को ‘मामूली घटनाएं’ करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा ने संसद में संख्याबल की अधिकता के कारण कानून में बदलाव कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, प्रदर्शनकारियों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है यही नहीं बदमाशों को उनकी पोशाक के आधार पर अलग नहीं किया जा सकता है।

टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र ने राज्य में हिंसा की “एक या दो छोटी घटनाओं” पर रेलवे सेवाएं बंद कर दी हैं। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का कर्तव्य है, फिर भी हमने उन्हें सहायता प्रदान की।

उन्होंने यहां संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर एक विरोध रैली में कहा, हमने 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मैं रेलवे और केंद्र सरकार से सेवाएं फिर से शुरू करने का अनुरोध करूंगा। दिल्ली में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की निंदा करते हुए, सीएम ने कहा कि छात्रों के साथ अत्याचार की घटना निंदनीय है।

उन्होंने कहा, भाजपा ने विपक्षी दलों को बिल पर विचार करने और चर्चा करने का समय नहीं दिया। उन्होंने जल्दबाजी में इसे पारित किया है।

Related posts

डब्बू अंकल के बाद एक और अंकल की डांस वीडियो हुई वायरल, लूट रहे हैं वाहवाही

mohini kushwaha

शराब कारोबारी के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

Rahul

मरने से पहले सुशांत ने अपना नाम किया था गूगल

Kumkum Thakur