featured Breaking News देश

ममता बनर्जी हार को लेकर सख्त, कार्यकर्ताओं से करेंगी बातचीत, बुलाई मीटिंग

ममता बनर्जी

एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और बीजेपी के 129 विधानसभा क्षेत्रों में लीड करने के बाद अब राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के अंदर के गद्दारों की तलाश शुरू कर दी है। टीएमसी के एक सूत्र ने बताया कि भगवा पार्टी राज्य की अन्य 60 सीटों पर मात्र 4 हजार वोटों से हारी है जो उनकी पार्टी के लिए और ज्यादा चिंता की बात है। इसके अलावा कम से कम 192 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की गई है जो ‘अशांत जोन’ हैं। ये क्षेत्र ज्यादातर राज्य के नॉर्थ और पश्चिमी इलाके में हैं।
ममता ने अपने वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉक लेवल पर ऐसे नेताओं की पहचान करने के लिए कहा है जिन्होंने सीपीएम से बीजेपी और कुछ मामलों में टीएमसी से बीजेपी को वोट ट्रांसफर कराने में मदद की। टीएमसी के आंतरिक सर्वे में निकलकर सामने आया है कि टीएमसी को जंगलमहल और नॉर्थ बंगाल में ‘गरीब लोगों के वोट’ नहीं मिले। इस इलाके में आदिवासी ज्यादा हैं।
‘सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार का वोट नहीं मिला’
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पार्टी शहरी और अर्द्ध शहरी इलाके में अपना समर्थन बेस बनाए रखने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें करीब 70 लाख सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार का वोट नहीं मिला है क्योंकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को राज्य में लागू नहीं किया गया है।’ बताया जा रहा है कि नाराज ममता बनर्जी ने कहा है कि वह अब पार्टी पर ज्यादा फोकस करेंगी और हर जिले में जाकर प्रशासनिक बैठक कम करेंगी।

Related posts

MP : SC/ST एक्ट का विरोध रहे लोगों ने मंत्री यशोधरा राजे को दिखाए काले झंडे, गिरफ्तार

mahesh yadav

मोदी कॉन्सर्ट्स में बोल सकते हैं, संसद में क्यों नहीं : राहुल

bharatkhabar

रकुल के साथ अभिनय करेंगे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर

Trinath Mishra