Breaking News featured देश

पीएम मोदी के सामने नाराज हुईं ममता बनर्जी, भाषण देने से किया इंकार, जानें वजह

WhatsApp Image 2021 01 23 at 5.52.09 PM पीएम मोदी के सामने नाराज हुईं ममता बनर्जी, भाषण देने से किया इंकार, जानें वजह

कोलकाता। नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मादी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है। इस दौरान ममता पीएम मोदी की मौजूदगी में नाराज हो गईं और भाषण देने से इंकार कर दिया। दरअसल, जब ममता बनर्जी भाषण देने के लिए स्टेज पर चढ़ी तो वहां नारेबाजी शुरु हो गई। ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है।

 

 

जैसे ही ममता बनर्जी भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचीं, जयश्री राम के नारे लगने लगे. इससे नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बोलने से इनकार कर दिया।  एक तरफ जयश्री राम तो दूसरी तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे।  इस पर ममता बनर्जी नाराज हो गईं।  उन्होंने कहा कि अगर आपने किसी को बुलाया है, आमंत्रित किया है तो इस तरह किसी की बेइज्जती या अपमान नहीं किया जा सकता है।

 

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है, किसी पार्टी का नहीं है। किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना। विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी।”

 

Related posts

सीबाआई ने अपने हाथ में ली  यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी घोटाले की की जांच, जीने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi

Coronavirus India Update: देश में 1,421 नए कोरोना के मामले, 149 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

उन्‍नाव की घटना में पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

Shailendra Singh