featured देश

ममता और सोनिया की मुलाकात, राष्ट्रपति चुनावों के संदर्भ में होगी बात!

mamta sonia ममता और सोनिया की मुलाकात, राष्ट्रपति चुनावों के संदर्भ में होगी बात!

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक ग्लियारों में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सरगमियां तेज हो गई है। राष्ट्रपति चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर लड़ने की तैयारियां कर रहा है। तैयारियों की लड़ी में मंगलवार(16-05-17) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली है।

 

ममता और सोनिया की होने वाली मुलाकात के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन मिलेगा ही, साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा इस पर भी मुहर लग सकती है।

ममता से पहले नीतीश ने की मुलाकात

ममता बनर्जी से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक में नीतीश ने सोनिया से आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में सबसे बड़ी नेता है इसलिए उसका नेतृत्व वही करें और राषट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने में भी पहल करनी चाहिए। इस मुलाकात में यूं तो नीतीश ने एक के बाद एक मुद्दे पर बात की लेकिन सबसे बड़ा मुददा ईवीएम रहा।

नीतीश की मुलाकात को जेडीयू ने बताया शिष्टाचार

इस मुलाकात को जेडीयू ने शिष्टाचार बताया है। वहीं पार्टी के एक नेता का कहना गै कि हमारी पार्टी का मानना है कि विपक्षी दलों को हाथ मिलाना चाहिए और भाजपी की अगुवाई वाले एनडीए के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे। सोनिया गांधी विपक्ष की सबसे बड़ी नेता है इसलिए नेतृत्व उन्हीं को करना चाहिए।

राजनीती में सक्रिय नहीं है सोनिया

बता दें कि सोनियां गांधी बीते कई महीनों से राजनीति में सक्रिय नहीं है जिसकी अहम वजह उनके स्वास्थ्य का खराब होना है। स्वास्थ्य की वजह से ही सोनिया हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव के दौरान भी प्रचारल करने नहीं उतरी और सारी कमान राहुल गांधी ने फ्रंट फुट पर आकर संभाली। हालांकि इन चुनावों में पंजाब के अलावा कांग्रेस को सभी जगह हार का सामना करना पड़ा है।

जुलाई में खत्म हो रहा है प्रणब का कार्यकाल

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी साल जुलाई में खत्म हो जाएगा ऐसे में इस गद्दी पर कौन काबिज होगा इसकी अटकले तेज हो गई हैं। बीजेपी-कांग्रेस इस समय दूसरी पार्टियों से मिलकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं।

भाजपा का चेहरा होंगे आडवाणी

वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में हुई एक बैठक में राष्ट्रपति की कमान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी को का नाम आगे किया था। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने कहा था कि अगर यूपी में चुनाव के नतीजे पार्टी के मनमुताबिक हुए तो अगले राष्ट्रपति आडवाणी हो सकते है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपित की गद्दी पीएम की तरफ से अपने गुरु आडवाणी के लिए एक तरह की गुरु दक्षिणा होगी।

बता दें कि मोदी और आडवाणी का रिश्ता काफी खास है। साल 1990 में सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा शुरु की थी तब उन्होंने अपने सारथी के रुप में मोदी को प्रोजक्ट किया था। और यहीं से मोदी की राजनीति में सही तौर पर इंट्री हुई थी। यही नहीं बल्कि मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने में आडवाणी ने अहम रोल भी निभाया था।

 

Related posts

जम्मू कश्मीर में भारतीय जवानों ने किया किया 2 आतंकियों को ढे़र..

Mamta Gautam

प्रशासन का सहयोग करेंगे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

Shailendra Singh

महाशिवरात्रि 2020: जाने इस साल महाशिवरात्रि पर शिव के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Rani Naqvi