Breaking News राज्य

नोटबंदी को लेकर ममता ने सरकार को घेरा, नोटबंदी को बताया हादसा

1 69 नोटबंदी को लेकर ममता ने सरकार को घेरा, नोटबंदी को बताया हादसा

कोलकाता। कालेधन से लड़ाई के लिए पिछले साल 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार के इस फैसले का सबसे पहले विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थी। इसी को देखते हुए उन्होंने नोटबंदी के एक साल होने को लेकर मोदी सरकार पर फिर से हमला बोला है। सभी विपक्षी दलों के बाद सरकार पर हमला बोलने के बाद खुद को पीछे होता देख ममता बनर्जी ने भी सरकार पर कटाक्ष आखिरकार कस ही दिया। सीएम ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीति नोटबंदी एक हादसा है। इसी के साथ उन्होंने अपने कहे अनुसार अपने ट्विटर डिस्पले पिक्चर को काला कर दिया है।

1 69 नोटबंदी को लेकर ममता ने सरकार को घेरा, नोटबंदी को बताया हादसा

बता दें कि नोटबंदी को लेकर सभी विपक्षी दल आज सरकार का घेराव कर रहे हैं और कांग्रेस ने अलग से नोटबंदी को काले दिवस के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने ट्विटर का डिस्पले पिक्चर को काला कर दिया है। उन्होंने लिखा कि नोटबंदी एक हादसा, काला दिवस और बहुत बड़ा घोटाला है। बता दें कि ममता ने कल अपने फेसबुक से सरकार को घेरते हुए कहा था कि कालेधन को सफेद धन में बदलने के लिए नोटबंदी की गई थी।

ममता ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि नोटबंदी बड़ा घोटाला है,मैं दुहराती हूं, नोटबंदी बड़ा घोटाला है। अगर विस्तृत जांच की जाए तो यह साबित हो सकता है. नोटबंदी कालाधन के खिलाफ लड़ाई नहीं थी. यह सिर्फ सत्तारूढ़ दल के निजी हितों के तहत कालाधन को सफेद धन में बदलने के लिए किया गया था। विदेशी खातों से कोई काला धन वापस नहीं लाया जा सका. विशेष रूप से, इसका परिणाम बड़ा, बहुत बड़ा शून्य रहा।

Related posts

किसान आंदोलन: नहीं मिली टैक्टर रैली निकालने की इजाजत, किसानों की बैठक पर सबकी निगाहें

Aman Sharma

पाकिस्तानी एयरलाइन्स के 13 कर्मचारी हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार

bharatkhabar

मंत्रिमंडल ने पेशागत रोगों, पुनर्वास और रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए भारत तथा जर्मन एजेंसी के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी

Trinath Mishra