नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर ट्वविटर के जरिए निशाना साधते हुए ममता न लिखा, ‘मोदी खुद जानते है कि नोटबंदी की योजना पटरी से उतर चुकी है। गुजरात में शनिवार को दिए गए मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि अब मोदी के पास सिवाय भाषण देने के कोई विकल्प नहीं बचा है।’
उन्होंने पहले ही केंद्र पर विपक्ष को लोकसभा में नोटबंदी का मुद्दा नहीं उठाने देने का आरोप लगाया था।
राष्ट्रपति हुए आहत
शनिवार को गुजरात में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद में जो कुछ हो रहा है उससे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुखी हैं। वह नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप होने की वजह से मुखर्जी के हाल के बयान का उल्लेख कर रहे थे। मोदी ने गुजरात के डीसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने हमेशा कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया, इसलिए मैं जनसभा में बोल रहा हूं।”
गौरतलब है कि मुखर्जी ने नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे पर विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई थी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित होती रही है।