September 10, 2024 6:49 am
Uncategorized featured

पटरी से उतर चुकी है पीएम मोदी की नोटबंदी की योजनाः ममता बनर्जी

mamta banrjee पटरी से उतर चुकी है पीएम मोदी की नोटबंदी की योजनाः ममता बनर्जी

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर ट्वविटर के जरिए निशाना साधते हुए ममता न लिखा, ‘मोदी खुद जानते है कि नोटबंदी की योजना पटरी से उतर चुकी है। गुजरात में शनिवार को दिए गए मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि अब मोदी के पास सिवाय भाषण देने के कोई विकल्प नहीं बचा है।’

उन्होंने पहले ही केंद्र पर विपक्ष को लोकसभा में नोटबंदी का मुद्दा नहीं उठाने देने का आरोप लगाया था।

mamta-banrjee

राष्ट्रपति हुए आहत

शनिवार को गुजरात में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद में जो कुछ हो रहा है उससे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुखी हैं। वह नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप होने की वजह से मुखर्जी के हाल के बयान का उल्लेख कर रहे थे। मोदी ने गुजरात के डीसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने हमेशा कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया, इसलिए मैं जनसभा में बोल रहा हूं।”

गौरतलब है कि मुखर्जी ने नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे पर विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई थी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित होती रही है।

 

Related posts

…आखिर किसके पास जाएगी ये मां ?

kumari ashu

महिलाओं की हो देश के विकास में भागीदारी, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम

piyush shukla

राशन कार्ड फर्जीवाडे पर मोदी सरकार की यह पहल लगाएगी लगाम

rituraj