Breaking News featured देश

डाक विभाग पर ममता बनर्जी की नाराजगी, बड़ी मात्रा में चिट्ठी आने से परेशान हो रहीं ममता

mamata banerjee डाक विभाग पर ममता बनर्जी की नाराजगी, बड़ी मात्रा में चिट्ठी आने से परेशान हो रहीं ममता

एजेंसी, कोलकाता। चुनावों के बाद राम नाम के नारे और ममता की तानाशाही के खिलाफ भाजपा के कदम से डाक विभाग को बेहद समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। राजनीतिक जंग ने डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से साउथ कोलकाता में स्थित कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हजारों पोस्टकार्डों का अंबार लग गया है। इन पोस्ट कार्ड्स पर ‘जय श्री राम’ लिखा है और इसे ममता बनर्जी को भेजा गया है।

पोस्ट ऑफिस के सूत्रों ने कहा, ‘आमतौर पर सीएम के लिए 30 से 40 पोस्टकार्ड और रजिस्टर लेटर आते थे। लेकिन अचानक से यह कई गुना बढ़ गया है।’ उन्होंने कहा कि ये पोस्टकार्ड अब उनके कार्यालय द्वारा प्रतिदिन संभाले जा रहे कुल डाक का 10 प्रतिशत हैं।
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए इस पोस्टकार्ड से अब डाक विभाग के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए पोस्टकार्ड बेहद जरूरी होता है, इसलिए यह विभाग की प्राथमिकता है।

ममता बनर्जी के आवास के लिए एक पोस्टमैन

ममता बनर्जी जब से मुख्यमंत्री बनी हैं तब से कालीघाट पोस्ट ऑफिस ने ममता बनर्जी के आवास के लिए एक पोस्टमैन लगा दिया है। एक कर्मचारी ने कहा, ‘पोस्टमैन पत्रों को लेकर प्रतिदिन जाता है और उसे निर्धारित व्यक्ति को सौंपकर चला आता है।’

Related posts

ताउते का बाद साइक्लोन यास का खतरा, बंगाल-ओडिशा में मचा सकता है तांडव

Saurabh

पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर जिले में पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर हमला

rituraj

देखें दिन भर की बड़ी खबरें, 5 लाख का इनामी विकास दुबे गिरफ्तार

Rani Naqvi