featured देश

पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, शुभेंदु को बुलाने पर भड़कीं

modi mamta पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, शुभेंदु को बुलाने पर भड़कीं

चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक की तरफ बढ़ रही दिल्ली

ममता बनर्जी का दावा है कि बंगाल में करीब 3 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। जिसकी समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। और हवाई सर्वेक्षण से नुकसान का जायजा लेंगे।

शुभेंदु अधिकारी को मिले न्योते से ममता नाराज

पीएम मोदी राज्य सरकारों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे। वहीं इस मीटिंग में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को मिले न्योते से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हैं। बताया जा रहा कि ममता बैठक में शामिल नहीं होंगी। वो केवल दस्तावेज सौंपने के लिए कालीकुंडा जाएंगी, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से होगी। जिसमें ‘यास’ तूफान से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा होगा।

व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मीटिंग में नहीं होंगी ममता !

ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही जिला प्रशासन के साथ बैठक की। जिसके बाद ममता ने कहा कि उनका व्यस्त कार्यक्रम है। वो पूर्व मेदिनीपुर जाएंगी, इसलिए समीक्षा बैठक में नहीं रह पाएंगी। उन्होने कहा कि उनके पास राज्य सरकार की रिपोर्ट है जिसे वो पीएम को सौंप देंगी।

‘यास से बंगाल में 1 करोड़ लोग प्रभावित’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यास तूफान से बंगाल में 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए, और करीब 3 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रिव्यू मीटिंग करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी नजर आएंगी।

Related posts

लेसकैश व्यवस्था को कामयाब बनाने के लिए पीएम ने किया आह्वान

Rahul srivastava

CM Yogi Live : सीएम योगी लखनऊ में ₹60.42 करोड़ की लागत से निर्मित बटलर पैलेस का कर रहे है लोकार्पण

Neetu Rajbhar

किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Hemant Jaiman