featured देश

ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की

राहुल और ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की।मिली खबर के मुताबिक इस दौरान उन्होंने देश के राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा की। वहीं ममता बनर्जी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की। मालूम हो कि केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा असम में NRC का डाटा जारी करने के बाद एक राजनीतिक मुद्दा गरमा उठा है।

 

राहुल और ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की
ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की

NRC को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलाबर हो गईं हैं

गौरतलब है कि NRC (नेशनल सिटीजनशिप रजिस्टर) को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलाबर हो गईं हैं। इसी दौरान NRC  मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बयान देकर सियासी मोड़ ला दिया है। बता दें कि ममता ने मंगलवार को NRC  के मुद्दे को लेकर कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश में सिविल वॉर (गृहयुद्ध) के हालात बन जाएंगे।

गृहयुद्ध के बयान को लेकर कांग्रेस में नाराजगी की खबरें मिल रहीं है

ममता के गृहयुद्ध के बयान को लेकर कांग्रेस में नाराजगी की खबरें मिल रहीं है! गुप्त जानकारी के अनुसार पार्टी इस मुद्दे पर शांति से तथ्यों पर विरोध दर्ज कराना चाहती है।लेकिन वह किसी भी कीमत पर गृहयुद्ध जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करेगी। माना रहा है कि इस मुद्दे पर मंगलवार रात को कांग्रेस की एक आंतरिक बैठक भी हुई है।मीटिंग के बाद रिपुन बोरा ने कांग्रेस की ओर से सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ममता के बयान का समर्थन नहीं करती है।

कांग्रेस को डर है कि प्रकार की बयानबाजी से दूसरे राज्यों में बीजेपी को फायदा हो सकता है

कांग्रेस ने इस तरह की बयान बाजी से होने वाले नुकसान को भांप लिया है। दरअसल कांग्रेस को डर है कि प्रकार की बयानबाजी से दूसरे राज्यों में बीजेपी को फायदा हो सकता है।खबर है कि इस मुद्दे पर ममता से बात करने की जिम्मेदारी अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को दी है।बता दें कि ममता बनर्जी दिल्ली में हैं। इस दौरान वह कई नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। ममता NRC के मुद्दे पर काफी तल्ख तेवर से बीजेपी पर निशाना साध रहीं है।

नकवी ने जानकारी दी कि वक्‍फ बोर्ड की संपत्‍तियों पर कब्जा को लेकर केंद्र सरकार कोई ब्योरा नही रखती है

(NRC) में करीब 40 लाख लोगों के नाम न होने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) में करीब 40 लाख लोगों के नाम न होने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो जाएगी।साथ ही ममता ने इस मुद्दे को एक वैश्विक मुद्दा कहा।

ममता ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है

ममता ने NRC को राजनीति से प्रेरित कदम बताया। ममता ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे।ममता ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति बन जाएगी, खूनखराबा होगा।ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक फायदे के लिए असम में लाखों लोगों को राज्य  से बेदखल करने की कोशिश कर रही है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

रोहतक में एक रैली के दौरान केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता

Rahul srivastava

कोरोना मरीजों की लाशों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़, कहां सो रही सरकार?

Mamta Gautam

भारत-पाक बार्डर के किनारे रह रहे परिवारों की सुरक्षा के लिए भारत ने बनाए बंकर

bharatkhabar