featured देश

मार्च में नीलाम होगा माल्या का एयरक्राफ्ट किंगफिशर एयरलाइंस

Vijay malya मार्च में नीलाम होगा माल्या का एयरक्राफ्ट किंगफिशर एयरलाइंस

नई दिल्ली। देश से भगोड़ा साबित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्या के एयरक्राफ्ट किंगफिशर एयरलाइंस की नीलामी मार्च में की जानी है। सेवा कर विभाग द्वारा 535 करोड़ रुपये की बकाये राशि के लिए नीलामी करेगी। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी किंगफिशर एयरलाइंस के कार्पोरेट जेट एयरबस ए319 की बिक्री के लिए मुंबई में विभाग ने कॉरपोरेट जेट एयरबेस की नीलामी के लिए वैश्विक निविदा निकाली है। सेवा कर विभाग के विक्रय एजेंट, एमएसटीसी द्वारा यह नीलामी 15 और 16 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Vijay malya मार्च में नीलाम होगा माल्या का एयरक्राफ्ट किंगफिशर एयरलाइंस

ई-नीलामी में हिस्सा लेने से करीब 24 घंटे पहले बोली लगाने वाले एयरक्राफ्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे एयरक्राफ्ट की विशेषताएं, इससे संबंधित कागजात आदि के बारे में पूर्ण विवरण विभाग से ले सकते हैं। इस नीलामी के दिशा निर्देश के तहत एयरक्राफ्ट की नीलामी में सफल होने के बाद इस नीलामी प्रक्रिया से जुड़े किसी तरह के टर्म और कंडिशन या एयरक्राफ्ट से जुड़े किसी मामले पर सवाल नहीं उठा सकता है।

संभावित बोलीदाताओं को 14 मार्च तक एमएसटीसी को ब्याज मुक्त बोली से पहले एडवांस पेमेंट प्रस्तुत करना होगा। भारतीय बोलीदाताओं के लिए ईएमडी एडवांस पेमेंट 50 लाख रुपये रखी गयी है जबकि विदेशियों के लिए यह रकम 75,000 डॉलर है। पिछले वर्ष मार्च में विभाग ने बांबे हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में दावा किया था कि सेवा कर मामले में माल्या की कुल विवादित 535 करोड़ रुपये रकम है।

Related posts

वसावा ने लगाया अमित शाह पर आरोप,बोले- शाह करवाना चाहते हैं मेरा एनकाउंटर

Breaking News

दिवाली कि छुट्टियों ने की ट्रेनों और बसों की सीटे फुल

Rani Naqvi

यूपी: तमंचे के दम पर महिला से बलात्कार

bharatkhabar