featured बिज़नेस

माल्या को स्पेशल कोर्ट से झटका, एसबीआई को मिली जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली करने की इजाजत

विजय माल्या माल्या को स्पेशल कोर्ट से झटका, एसबीआई को मिली जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली करने की इजाजत

नई दिल्ली. स्पेशल कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक सहित कई अन्य बैंकों को विजय माल्या की जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली करने की इजाजत दी है. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने इसकी इजाजत दी है. विजय माल्या के वकीलों ने आपत्ति की थी कि यह केवल डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल ही तय कर सकता है. हालांकि, स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने इस फैसले पर 18 जनवरी तक स्टे लगाया है, ताकि माल्या इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील कर सकें. आपको बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर  ब्रिटेन में बैंकों के 9000 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने का मामला चल रहा है. इसके अलावा माल्या पर जालसाजी और मनी लॉन्ड्र‍िंग का आरोप भी है.

भारत के बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया था. विजय माल्या को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाईं. पिछले साल 2019 के आखिरी महीने दिसंबर में  लंदन कोर्ट ने माल्या को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन कोर्ट जनवरी 2020 में विजय माल्या पर फैसला सुना सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में सरकारी बैंकों के एक समूह ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय से भगोड़ा विजय माल्या को करीब 1.145 अरब पाउंड का कर्ज ना चुकाने के आरोप में दिवालिया घोषित करने का आदेश देने की फिर से अपील की थी.

Related posts

राहुल ने पीएम पर तंज कसते हुए पूछे सवाल,आम लोगों को घर देने में और कितने साल लगेंगे

Breaking News

जम्मू-कश्मीर में 22साल बाद लागू हुआ राष्ट्रपति शासन

mahesh yadav

तेजप्रताप यादव ने नीतीश को NO ENTRY का पोस्टर दिखाया

mahesh yadav