Breaking News featured देश

मालिवाल ने यौन शोषण मामले पर पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

swati मालिवाल ने यौन शोषण मामले पर पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल काफी समय से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही उनके ऑफिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नियम को अंदाज कर लोगों को मोटी सैलरी देने के आरोपो के चलते छापा मारा था और इसी वजह से बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा लेकिन स्वाती ने कुछ समय बाद ही पलटवार करते हुए 24 महिला पुलिसकर्मियों के साथ यौन शोषण को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को नोटिस भेज दिया।

swati

खबर के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम उनसे पूछताछ ऑफिस में ही कर सकती है। बता दें कि कुछ समय पहले बरखा शुक्ला ने एक आरटीआई दाखिल की थी जिसमें उन्होंने स्वाती मालिवाल पर आरोप लगाया था कि कि उन्होंने ने कई लोगों को नौकरी पर नियम को नजर अंदाज करके रखा, साथ ही उन्हें मोटी सैलरी भी ऑफर की।। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके खिलाफ दर्ज की थी।

जानिए आखिर क्या है महिला कॉस्टेबल यौन शोषण मामला:-

दिल्ली पुलिस के एक सबइंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी पर 24 साथी महिला पुलिसकर्मियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही उन महिलाओं ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग से भी की थी। यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक महिला कॉस्टेबल जो कि नई दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित विभाग में तैनात है उसका कहना है कि उसका यौन उत्पीड़न काफी समय से किया जा रहा था। आरोपी आधिकारी उनके कपड़ो पर कमेंट करता था और अपने ऑफिस में अकेले बुलाता था। इसके साथ ही महिला ने बताया कि अप्रैल महीने में भेजी अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि वो डिप्रेशन में है और सुसाइट कर लेगी।

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि अब तक इस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई और कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Related posts

Mann Ki Baat: पीएम मोदी 83वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित

Neetu Rajbhar

कांग्रेस का RSS पर ट्वीट, भड़की भाजपा ने क्या कहा यहां पढ़िए

Nitin Gupta

भूकम्प भी अब श्री बांके बिहारी जी मंदिर को नहीं हिला सकेगा

Trinath Mishra