featured देश

मालचा महल: नहीं रहे अवध के आखिरी राजकुमार, गुजार रहे थे गुमनाम जिन्दगी

malcha mahal

नई दिल्ली। दिल्ली देश की राजधानी है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि दिल्ली बादशाहों का शहर है। ये भी बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि यहां कुछ हफ्तों पहले एक नवाब रहते थे और नवीब कोई ऐसे वैसे नहीं बल्कि वो खुद को अवध के आखिरी राजकुमार बताते थे। इतने बड़े नवाब थे तो जाहिर सी बात है कि उनकी जिंदगी भी वैसी ही नवाबी रही होगी। लेकिन उनकी जिंदगी कितनी शाही रही होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी मौत भी हो गई और किसी को पता तक नहीं चला। कहीं पर भी उनको लेकर कोई खबर नहीं बनी। जाहिर है कि आप इनको पहचान नहीं पाएं होंगे।

malcha mahal
malcha mahal

दिल्ली का मनहूस मालचा महल

अगर आप दिल्ली के चाणक्यपुरी से गुजरे हैं तो मुमकिन है कि आपने मालचा महल का दीदार जरूर किया होगा। जंगल के बीच बसे और चमगादड़ों का ठिकाना बन चुकी इस हवेली की खस्ता हालत को देखकर यह अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल था कि अवध के आखिरी राजकुमार इसी चार दिवारी में रहते थे। क्योंकि इस हवेली में न तो कोी खिड़की है और न ही यहां बिजली पानी है। सिर्फ एक दरवाजा और गलियारा है। जिससे होकर बाहर की रोशनी और थोड़ी सी हवा अंदर आती है।

ऐसे की वक्त ने बेवफाई

बता दें कि इंदिरी गांधी ने 1971 में जब प्रिवी पर्स खत्म किया तो कई नवाब साधारण जिंदगी जीने को मजबूर हो गए। प्रिंस साइरस और उनके परिवार की जिंदगी भी बाकियों से अलग नहीं थी। वैसे यह अलग बात है कि प्रिंस साइरस की बहन सकीना ने एक बार कहा था कि साधारण होना गुनाह नहीं बल्कि पाप है। प्रिंस सायरस की मां जो खुद को विलायत महल कहती थीं, ने तय किया वो अपने दोनों बच्चों के साथ शाही तरीके से ही रहेंगी।

जर्जर हो चुके बिना दरवाजे के महल में रहने के बावजूद विलायत महल और उनके बाद उनके बच्चे अपने खून खानदान और नाम के रुतबे से नीचे नहीं उतरे। उनके टशन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कभी किसी हिंदी के अखबार या टीवी को कोई इंटरव्यू नहीं दिया। यह उनकी शान के खिलाफ था। वक्त के साथ देश के कई नवाबों ने समझौता कर लिया। उनकी हवेली होटलों में तब्दील हो गई और जिंदगी चलती रही। लेकिन मालचा महल में रहने वालों को ये नामंजूर था।

कैसे बना प्रिंस का आशियाना मालचा महल

मालचा महल तुगलक काल का एक शिकारगाह था। आज यहां छिपकलियों, सांपों और चमगादड़ों की फौज रहती है. इस महल में ना बिजली है ना पानी। लेकिन अवध के इस शाही परिवार ने यह जगह नहीं छोड़ी। प्रिंस सायरस के ये तेवर उन्हें अपनी मां विलायत महल से मिले थे। 70 के दशक में राजसी भत्ता खत्म करने के बाद विलायत महल ने अपने पूरे परिवार के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर धरना दे दिया। 6 नेपाली नौकर, ढेर सारे कुत्तों और फारसी कालीन के साथ दिल्ली स्टेशन पर कब्जा जमाए विलायत महल का दावा था कि वह अवध के नवाब वाजिद अली शाह की परपोती है। इसलिए उन्हें पूरा सम्मान मिलना चाहिए।

इंदिरा गांधी ने दिया था मालचा महल

वहीं यह धरना एक दो दिन के लिए नहीं बल्कि 9 साल तक चला। आखिरकार इंदिरा गांधी सरकार ने 1980 में मालचा महल उन्हें रहने के लिए दे दिया। वो दिन और विलायत महल का आखिरी दिन, वे इस महल से नहीं निकली। 1983 में विलायत महल ने हीरे कुचल कर खा लिए और आत्महत्या कर ली। 10 दिन तक उनकी लाश टेबल पर पड़ी रही।

साथ ही इसके बाद सकीना और सायरस हमेशा काले कपड़े पहन कर रहते थे। दोनों ने अपनी मां की तरह ही साधारण होने से दूरी बनाए रखी। दरवाजे पर एक बोर्ड लगा था कि अंदर शिकारी कुत्ते हैं, घुसने वालों को गोली मारी जा सकती है। कुछ समय पहले राजकुमारी सकीना की मौत हो गई। कुछ दिन पहले जब बीबीसी के पत्रकार मालचा महल प्रिंस सायरस से मिलने पहुंचे तो वहां कोई नहीं था, थालियों पर फंफूंद जमी हुई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ हफ्तों पहले पुलिस को पास के जंगलों में एक गुमनाम लाश मिली थी।

Related posts

हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटी का सिर काटकर थाने पहुंचा बाप

Shailendra Singh

आगरा में बीजेपी नेता की हत्या, लोगों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

Rani Naqvi

तेज प्रातप और मोहम्मद कैफ की फोटो पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Rani Naqvi